Syria Rebels: सीरिया के लड़ाकों ने पूरी तरह से देश पर कब्जा कर लिया है. जल्द ही देश के भीतर नई सरकार की घोषणा हो सकती है. इस बीच विद्रोहियों ने शनिवार को सीरिया के तीसरे शहर होम्स पर कब्जा किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
एक युद्ध पर्यवेक्षक ने पुष्टि की है कि सरकार विरोधी विद्रोहियों ने शनिवार को सीरिया के तीसरे शहर होम्स पर कब्जा कर लिया, जो राष्ट्रपति बशर अल-असद के लिए एक नया झटका है.
गाड़ी चलाकर विद्रियों का जश्न
सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, "सुरक्षा बलों और सेना के शहर में अपने अंतिम ठिकानों से हटने के बाद विद्रोही गुटों ने होम्स शहर में प्रवेश किया और कुछ इलाकों पर नियंत्रण कर लिया." जल्द ही होम्स पर कब्जा करने के वीडियो सोशल मीडिया पर आने लगे, जिसमें विद्रोही लड़ाके प्रसिद्ध घंटाघर के चारों ओर वाहन चलाकर जश्न मनाते नजर आए.
#Syria BREAKING: Rebel forces are in FULL control of the city of #Homs. The #Assad regime has been defeated.
— Thomas van Linge (@ThomasVLinge) December 7, 2024
Rebels celebrate around the clock tower, the epicenter of the Syrian Revolution. pic.twitter.com/J0h9ZqvDOU
सम्पूर्ण सीरिया पर विद्रोहियों का कब्जा
दूसरी तरफ देश के राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विमान से किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. वहीं देश के प्रधानमंत्री ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने की अपील की है. इस दौरान विद्रोहियों ने पूरे सीरिया पर कब्जा कर लिया है. सरकारी टीवी चैनलों पर भी विद्रोहियों का कब्जा है.
सीरिया में कब से चल रहा गृह युद्ध?
सीरिया में पिछले कई वर्षों से गृहयुद्ध चल रहा है, जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी. इस युद्ध में लाखों लोग मारे गए और लाखों अन्य को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. युद्ध की शुरुआत बशर अल-असद सरकार के खिलाफ हुई थी, लेकिन समय के साथ इसमें कई समूहों, आतंकवादी संगठनों और अन्य देशों की सेनाओं का हस्तक्षेप हुआ. रूस ने बशर अल-असद की सरकार का समर्थन किया, जबकि सीरिया के कई नागरिकों को पड़ोसी देशों में शरण लेनी पड़ी.