भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. अधिकारियों के मुताबिक, बातचीत में रक्षा, व्यापार और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही, जारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) वार्ता की प्रगति पर भी चर्चा हुई.
सुनक के अलावा, सिंह ने विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन से भी मुलाकात की. सिंह ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, "ब्रिटेन के विदेश सचिव श्री डेविड कैमरन के साथ भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने पर गहन विचार-विमर्श हुआ."
ये दोनों उच्च-स्तरीय बैठकें मंत्री द्वारा अपने ब्रिटेन के समकक्ष, ग्रांट शाप्स के साथ यूके-भारत रक्षा उद्योग सीईओ राउंडटेबल की सह-अध्यक्षता के बाद हुई. राउंडटेबल में ब्रिटेन के रक्षा उद्योग के कई मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय (MoD) के अधिकारी और यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) भारत के प्रतिनिधि शामिल थे.
Insightful deliberations with the UK Foreign Secretary, Mr. David Cameron on boosting India-UK ties and deepening cooperation between both the countries. pic.twitter.com/wTBk7TMwQG
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 10, 2024
बैठक में शामिल कुछ प्रमुख रक्षा कंपनियों में BAE Systems, GE Vernova, James Fisher Defence, Leonardo SpA, Martin-Baker Aircraft Company Ltd, SAAB UK, Thales UK, Ultra-Maritime Rolls-Royce, ADS Group और MBDA UK शामिल थीं.
सिंह ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, "लंदन में यूके-भारत रक्षा सीईओ राउंडटेबल में उद्योग जगत के दिग्गजों और सीईओ के साथ शानदार बातचीत हुई."
उन्होंने कहा, "भारत ब्रिटेन के साथ सहयोग, सह-निर्माण और को-इनोनेशन के लिए एक समृद्ध साझेदारी की कल्पना करता है. दोनों देशों की ताकत को मिलाकर हम मिलकर बहुत अच्छा काम कर सकते हैं."
बैठक में ब्रिटेन के रक्षा खरीद राज्य मंत्री जेम्स कार्टिल्डज भी शामिल थे और इसमें भारत-ब्रिटेन रक्षा औद्योगिक संबंधों को मजबूत करने पर विषयगत चर्चा शामिल थी.
भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रक्षा मंत्री ने ब्रिटेन से निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग का स्वागत किया और कहा कि भारत एक कुशल मानव संसाधन आधार, एक मजबूत FDI और व्यापार-समर्थ वातावरण और एक बड़े घरेलू बाजार के साथ तैयार है.
सिंह 22 वर्षों में किसी भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा पहली बार ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. बुधवार शाम को अपनी यात्रा के समापन पर वह प्रवासी भारतीयों के एक सामुदायिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे.