'ट्रंप को असभ्य समझती थीं क्वीन एलिजाबेथ', अंग्रेजी लेखक के दावों पर भड़क गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंग्रेजी आलोचक के दावों पर भड़क गए हैं. अंग्रेजी आलोचक ने अपनी बायोग्राफी में दावा किया है कि महारानी एलिजाबेथ ट्रंप को एक असभ्य इंसान समझती थीं. ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा कि यह कोरा झूठ है. सब जानते हैं क्वीन उनके बारे में क्या राय रखती थीं.
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में उन दावों पर पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय उन्हें बहुत असभ्य समझती थीं. गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति ने क्रेग ब्राउन द्वारा अपनी नई जीवनी वॉयेज अराउंड द क्वीन में लगाए गए आरोपों को गुस्से से खारिज किया है. रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप जिन्होंने 2018 में दिवंगत ब्रिटिश महारानी से पहली बार मुलाकात की थी कहा कि वह उनके फेवरेट प्रेसिडेंट थे.
ट्रंप ने उन दावों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि महारानी एलिजाबेथ ने उन्हें बहुत असभ्य बताया था. डेली मेल में जीवनी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए क्रेग ब्राउन ने कहा कि अपने शासनकाल के दौरान, महामहिम ने कई विवादास्पद विदेशी नेताओं का स्वागत किया. इनमें बशर अल-असद, रॉबर्ट मुगाबे, ईदी अमीन, डोनाल्ड ट्रंप सम्राट हिरोहितो और व्लादिमीर पुतिन शामिल थे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शायद उनकी संगति पसंद नहीं आई होगी.
ट्रंप पर किया ये दावा
ब्राउन ने आगे एक उदाहरण का भी जिक्र किया राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के कुछ हफ्ते बाद उन्होंने एक लंच अतिथि से कहा कि उन्हें वे बहुत असभ्य लगे. उन्हें यह अच्छा नहीं लगा कि वह लगातार उनके कंधे की ओर देखे जा रहे थे. इससे ऐसा लगा कि जैसे वह किसी अधिक दिलचस्प व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
क्रेग ब्राउन के दावों पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे नहीं पता यह किसने लिखा है? इसका लेखक कौन है? जो भी कहा गया है यह इसके बिल्कुल विपरीत है. मेरे रानी के साथ बहुत अच्छे संबंध थे. वह मुझे पसंद करती थीं, मैं उन्हें पसंद करता था. महारानी एलिजाबेथ को शानदार महिला बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके साथ रात्रिभोज के दौरान बिताया गया समय यादगार था. ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि यह शर्म की बात है कि एक घटिया व्यक्ति एक ऐसा लेख लिख सकता है जो पूरी तरह से झूठा है. वास्तव में मैंने हमेशा इसके विपरीत सुना है. ट्रंप ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि मैं उनका पसंदीदा राष्ट्रपति था और आपने भी यह सुना होगा. वह बहुत से लोगों से यह कहती थीं.
Also Read
- चुनाव के बाद कहीं 'राजधानी' न बन जाए जम्मू-कश्मीर? मनोज सिन्हा और सरकार के बीच 'दिल्ली' जैसी हो सकती है तकरार!
- नाबालिग लड़की की इच्छा के बगैर उसका पीछा और प्यार का इजहार करना POCSO के तहत यौन उत्पीड़न: बॉम्बे हाई कोर्ट
- 'वह किसे बचा रहे हैं?' CJI चंद्रचूड़ ने आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल के तबादले पर उठाए सवाल