अमेरिका में QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक, भारत की तरफ से एस जयशंकर ने की शिरकत
अमेरिका के वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के बाद क्वाड समूह की भी बैठक हुई. इस बैठक में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. उन्होंने बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट किया है.
QUAD Foreign Ministers Meeting: अमेरिका में क्वाड (QUAD) समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक हाल ही में वाशिंगटन में हुई, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया. यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक दिन बाद आयोजित हुई. बैठक की मेजबानी अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की और इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा था, खासकर क्योंकि यह ट्रंप प्रशासन के प्रारंभिक दौर में हुई. जयशंकर ने बैठक में कहा, "हमने एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सुनिश्चित करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की."
जयशंकर ने अपनी एक पोस्ट में इस बैठक को "प्रोडक्टिव" बताते हुए अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो और अन्य विदेश मंत्रियों, जैसे सीनेटर वोंग और ताकेशी इवाया का धन्यवाद किया. उन्होंने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण था कि क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक ट्रंप प्रशासन के शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही हुई, क्योंकि यह समूह के सदस्य देशों की विदेश नीति में इसकी प्राथमिकताओं को दर्शाता है.
क्वाड समूह में चार सदस्य देश- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, जो मुख्य रूप से चीन की बढ़ती शक्ति के प्रति चिंतित हैं. हालांकि, ट्रंप चुनाव प्रचार और शपथग्रहण से पहले चीन पर उच्च टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे, लेकिन अपने पहले संबोधन में उन्होंने चीन के खिलाफ टैरिफ को लेकर कोई बयान नहीं दिया और इसे किसी प्रकार के खतरे के रूप में नहीं पेश किया. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप द्वारा चीन पर टैरिफ रोकने से दोनों देशों के बीच सुलह की संभावना बढ़ सकती है.
क्वाड को लेकर होने वाली हैं कई बैठकें
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठकें इस समूह के नेताओं के बीच एक शिखर सम्मेलन की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं. इसके अतिरिक्त, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा अगले महीने ट्रंप से मिलने वाशिंगटन आ सकते हैं, जहां इस बैठक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इस बीच, अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो भारत सहित अन्य क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे.
Also Read
- वो 5 बातें जो Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले जाननी हैं जरूरी
- Aaj Ka Mausam: एक बार फिर मौसम बदल रहा है मिजाज, दिल्ली-यूपी में उड़न छू होने वाली है ठंड; पढ़ें आज का वेदर अपडेट
- PD Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को फाइनल में 79 रनों से रौंदकर भारत ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी को किया अपने नाम