menu-icon
India Daily

पाक का सियासी ड्रामा, चुनावी हेरफेर पर पुलिस से भिडे़ PTI समर्थक 

Pakistan Election 2024 Result: पाकिस्तान में सियासी बबाल थमता नहीं दिख रहा है. संदिग्ध निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर पीटीआई समर्थक देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उनकी पुलिस से भी झड़प हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 imran khan pak ele result

Pakistan Election 2024 Result: पाकिस्तान में चुनावी हेरफेर को लेकर मुल्क की सियासत गर्म है. जेल में बंद पीटीआई फाउंडर इमरान खान समर्थक चुनाव में धांधलेबाजी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे इमरान खान समर्थक पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई भी हो गई है. इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. 

पाक समाचार पत्र डॉन के अनुसार,  इमरान खान समर्थक आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के नतीजों में हेराफेरी का आरोप लगा रहे हैं. आंदोलन के लिए लाहौर प्रेस क्लब और पार्टी कार्यालय पर इकट्ठे हुए समर्थकों ने चुनावी धांधलेबाजी को लेकर नारेबाजी की. उन्होंने बहुमत छीने जाने का आरोप लगाया और इसे सुधारने की मांग की. समर्थकों का कहना है कि फॉर्म 45 के मुताबिक, पोलिंग स्टेशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की निगरानी में मतगणना  होती है जिसका उल्लंघन किया गया है. फॉर्म- 45 एक अहम दस्तावेज होता है जिसमें पोलिंग बूथ से जुड़ी जरूरी जानकारियां होती है. 

प्रदर्शन के दौरान इमरान खान समर्थित कैंडिडेट सलाम अकरम राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि रेसकोर्स पुलिस स्टेशन लाने से पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया. पुलिस ने इसके अलावा विरोध में शामिल अली एजाज बतर नाम के प्रत्याशी,  एक महिला और बच्चे को भी अरेस्ट कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जेल रोड स्थित पीटीआई ऑफिस के बाहर प्रदर्शनकारियों में शामिल एक वकील को पुलिस खींचते हुए ले जा रही है. 

मुल्क के कई हिस्सों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाइयां की हैं. पुलिस द्वारा इस दौरान पार्टी के कई नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. इमरान खान के आह्वान पर उनके समर्थक सड़कों पर उतरकर चुनाव में धांधलेबाजी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. सिंध में स्थित चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर भी समर्थकों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इमरान खान समर्थक चुनाव प्रक्रिया में शामिल संस्थाओं की पारदर्शिता को लेकर भी संदेह में हैं.