menu-icon
India Daily

जेलेंस्की के समर्थन में अमेरिका में प्रदर्शन, ट्रंप के साथ कोल्ड वार के बीच सामने आईं तस्वीरों ने चौंकाया

प्रदर्शन के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार को सुरक्षा कारणों से किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है. एक प्रदर्शनकारी कोरी गिरॉक्स ने ओवल ऑफ़िस में हुए घटनाक्रम को लेकर कहा, “जेडी वेंस ने हद पार की है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच तीखी बहस
Courtesy: Social Media

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय में शुक्रवार (28 फरवरी) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जो कि अमेरिकी मीडिया में चर्चा का विषय बनी. इसके बाद, न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और बॉस्टन जैसे प्रमुख शहरों में सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन किए.

वरमोंट में भी यूक्रेन समर्थक प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न केवल बड़े शहरों में, बल्कि वरमोंट स्थित वैट्सफ़ील्ड में भी सड़क पर प्रदर्शनकारी यूक्रेन समर्थक नारे लिखी तख्तियां लिए हुए दिखाई दिए. इस बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस समय अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने और स्कीइंग करने के लिए वरमोंट में थे. इस दौरान उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ.

उपराष्ट्रपति का परिवार सुरक्षा कारणों से अज्ञात स्थान पर भेजा गया

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शन के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार को सुरक्षा कारणों से किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है. एक प्रदर्शनकारी कोरी गिरॉक्स ने ओवल ऑफिस में हुए घटनाक्रम को लेकर कहा, “जेडी वेंस ने हद पार की है.

गर्वनर की अपील

उपराष्ट्रपति वेंस के परिवार की यात्रा से पहले, वरमोंट के गर्वनर फ़िल स्कॉट ने राज्य के लोगों से अपील की थी कि वे उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के साथ "सम्मान से पेश आएं. हालांकि, इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अपने विरोध के स्वर को तेज़ कर दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला?

अमेरिका और रूस के बीच सीधी बातचीत के आलोचक रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कड़ा सवाल किया. ज़ेलेंस्की ने हैरान होकर पूछा, "आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं, जेडी? आपका क्या मतलब है?" उनका यह सवाल वेंस की टिप्पणी पर था, जिसमें उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक प्रयासों पर चर्चा की थी.

वेंस का तीखा जवाब

वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कटाक्ष करते हुए जवाब दिया, "मैं उस कूटनीति की बात कर रहा हूं जो आपके देश के विनाश को रोकेगी." उपराष्ट्रपति ने ज़ेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका यह बयान "अमेरिकी मीडिया के सामने इस मुद्दे पर झगड़ने का प्रयास" करना "अपमानजनक" था.