विश्व प्रसिद्ध मोनालिसा पेंटिंग पर हमला, फॉर्मर प्रोटेस्ट से टेंशन में फ्रांस!

France News: फ्रांस में किसान आंदोलन के बीच विश्व प्रसिद्ध मोनालिसा की पेंटिंग पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. पेरिस के लौर्वे म्यूजियम में हुई इस घटना में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने पेंटिंग पर सूप फेंक दिया.

France News: फ्रांस में किसान आंदोलन के बीच विश्व प्रसिद्ध मोनालिसा की पेंटिंग पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. पेरिस के लौर्वे म्यूजियम में हुई इस घटना में पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने पेंटिंग पर सूप फेंक दिया. पेंटिंग को बुलेटप्रूफ शीशे में सुरक्षित किया गया है. फिलहाल पेंटिंग को सीधे तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

इसलिए सड़कों पर उतरे हैं किसान 

प्रदर्शनकारियों ने कृषि प्रणाली में बदलाव की जरूरतों, स्वस्थ और टिकाऊ भोजन पर जोर दिया. इस घटना के बाद पेंटिंग की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत कार्रवाई की. बता दें कि यह घटना पेरिस में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई. किसान ईंधन की लगातार बढ़ रही कीमतों और नियमों को सरल बनाने के लिए मांग कर रहे हैं. 

पहले भी पेंटिंग को बनाया गया निशाना

मोनालिसा पेंटिंग को 1950 के दशक की शुरुआत से सुरक्षा ग्लास के घेरे में रखा गया था. इससे पहले भी कई बार इस पेंटिंग को निशाना बनाया जा चुका है. एक बार एक शख्स ने इस पेंटिंग पर एसिड फेंक दिया था. इसके बाद इसे सुरक्षित रखने के लिए बुलेटप्रूफ ग्लास में रखा गया था.

इस पेंटिंग पर सूफ फेंके जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी 2022 में एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने इस पर केक फेंककर लोगों से धरती के बारे में सोचने की अपील की थी.