menu-icon
India Daily

'युद्ध बंदियों की अदला-बदली से हो शांति वार्ता कि शुरुआत', यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया प्रस्ताव

जेलेंस्की ने कहा कि इस वर्ष यूक्रेन में वास्तविक और स्थायी शांति की शुरुआत होनी चाहिए. इससे पहले उन्होंने रूस जैसे शक्तिशाली देश से लड़ने के लिए और एकजुटता दिखाने के लिए अपने देशवासियों और देश की सेना की प्रशंसा की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 prisoner exchange for peace talks Volodymyr Zelenskyy proposes to stop ukraine russia war

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने और शांति वार्ता के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दोनों देशों के बीच युद्धबंदियों की पूर्ण अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है. सोमवार को जेलेंस्की ने कहा कि युद्धबंदियों की अदला-बदली से दोनों देशों के बीच शांति वार्ता कि शुरुआत की जा सकती है.

रूस को ये करना होगा

रूस के हमले की तीसरी वर्षगांठ पर कीव में एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रूस को यह करना ही होगा और हम भी ऐसा करने को तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा, 'रूस को यह करना ही होगा, उन्हें यूक्रेनियों को रिहा करना ही होगा, यूक्रेन सब कुछ के बदले सब कुछ देने को तैयार है और यह शांति की शुरुआत का एक उचित तरीका है.'

शांति की शुरुआत होनी चाहिए
जेलेंस्की ने कहा कि इस वर्ष यूक्रेन में वास्तविक और स्थायी शांति की शुरुआत होनी चाहिए. इससे पहले उन्होंने रूस जैसे शक्तिशाली देश से लड़ने के लिए और एकजुटता दिखाने के लिए अपने देशवासियों और देश की सेना की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, 'तीन साल हो गए मैं यूक्रेन की वीरता की प्रशंसा करता हूं. उन सब का शुक्रिया अदा करता हूं जो हमारा बचाव और समर्थन करते हैं.'

क्या बोला रूस
वहीं रूस ने सोमवार को कहा कि वह शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन वह लड़ाई तभी रोकेगा जब शांति समझौता मास्को के अनुकूल होगा. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि रूस पहले भी शांति वार्ता कर इस विवाद को सुलझाना चाहता था लेकिन तब यूरोप ने युद्ध जारी रखा.

ट्रंप ने युद्ध के लिए जेलेंस्की को ठहराया दोषी
बता दें कि सऊदी अरब में रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका और रूस में शांति वार्ता चल रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इस युद्ध के लिए जेलेंस्की को दोषी ठहरा रहे हैं. ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह बताते हुए कहा कि उन्हें युद्ध खत्म करने के लिए तेजी से कदम उठाने चाहिए अन्यथा नेतृत्व करने के लिए राष्ट्र ही नहीं बचेगा.