Justine Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस सप्ताह अपनी इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी लिबरल पार्टी में बढ़ते असंतोष का सामना करना पड़ रहा है. यह खबर रविवार को द ग्लोब एंड मेल अखबार ने दी. खबरों के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि ट्रूडो की इस्तीफे की घोषणा सोमवार तक हो सकती है. यह घोषणा बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय लिबरल पार्टी की बैठक से पहले की जा सकती है.
अभी यह साफ नहीं है कि ट्रूडो लिबरल पार्टी को नया नेतृत्व मिलने तक टेम्पररी प्रधानमंत्री बने रहेंगे या नहीं. ट्रूडो ने 2015 में सत्ता हासिल की थी और 2019 और 2021 में भी लिबरल पार्टी को जीत दिलाई थी. लेकिन अब वह अपने मुख्य प्रतिद्वंदी, कंजर्वेटिव नेता पिएर पोलिवरे से 20 प्वाइंट्स से पीछे हैं.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से जस्टिन ट्रूडो पर दबाव बढ़ गया था. ट्रंप उन्हें लगातार निशाना बना रहे थे और एलन मस्क ने तो ट्रंप की जीत के बाद कह दिया था कि अब ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में फिलहाल लिबरल पार्टी के 153 सांसद हैं, जबकि यहां कुल 338 सीटें हैं. बहुमत के लिए 170 सीटें चाहिए. कुछ महीनों पहले ट्रूडो की सरकार की सहयोगी पार्टी, न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी), ने उनका समर्थन वापस ले लिया था. एनडीपी खालिस्तानी समर्थक सिख सांसद जगमीत सिंह की पार्टी है.
गठबंधन टूटने से ट्रूडो की सरकार अल्पमत में आ गई थी. हालांकि, एक अक्टूबर को हुए बहुमत परीक्षण में ट्रूडो की पार्टी को दूसरी पार्टी का समर्थन मिल गया था, जिससे उन्होंने फ्लोर टेस्ट पास किया.