menu-icon
India Daily

फ्रांस के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात

भारत सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच ‘‘महत्वपूर्ण साझेदारी’’ को और अधिक गति एवं दिशा प्रदान करेगी. भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों में निरंतर वृद्धि हो रही है, और इस यात्रा से इन संबंधों को एक नई ऊँचाई मिलने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
After France, now Prime Minister Modi will visit America, will meet President Trump
Courtesy: Pinterest

फ्रांस के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से अमेरिका का दो दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी.

यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने का अवसर प्रदान करेगा.

द्विपक्षीय साझेदारी को मिलेगा नया मुकाम

भारत सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच ‘‘महत्वपूर्ण साझेदारी’’ को और अधिक गति एवं दिशा प्रदान करेगी. भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों में निरंतर वृद्धि हो रही है, और इस यात्रा से इन संबंधों को एक नई ऊँचाई मिलने की संभावना है.

सम्बंधों को और सुदृढ़ करेगा यह दौरा

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक में व्यापार, सुरक्षा, और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह वार्ता कई महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मामलों पर भी केंद्रित हो सकती है. इस यात्रा से भारत-अमेरिका के संबंधों को और सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जब वे एक आधिकारिक दौरे पर पेरिस पहुंचे. इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की. मोदी का यह दौरा भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और पुख्ता करने का एक अहम अवसर साबित हुआ है.

प्रधानमंत्री मोदी का पेरिस में स्वागत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय में भी काफी उत्साह था. पेरिस एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मैक्रॉन और फ्रांस के उच्चाधिकारियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वजों के बीच एक ऐतिहासिक और सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला.