menu-icon
India Daily

Russia News: रूस में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, पुतिन के लिए यूक्रेन जंग बनेगी मुसीबत!

Russia Presidential Election: यह मतदान उन क्षेत्रों में भी होगा जिसे वह अपना नया क्षेत्र कहता है. आपको बता दें कि यूक्रेन के कुछ इलाके रूसी सेना के नियंत्रण में आ गए हैं. वहीं यूक्रेन का कहना है कि वह तब तक शांति से नहीं बैठेगा जब तक रूस से वह अपने कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस न ले ले.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Putin

हाइलाइट्स

  • 2030 तक सत्ता में बने रहने का खुलेगा रास्ता 
  • यूक्रेन के कब्जाए इलाकों में भी होगा मतदान 

Russia Presidential Election: रूस में राष्ट्रपति पद की चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव की तारीख 17 मार्च 2024 निर्धारित की गई है. संसद के उच्च सदन ने सर्वसम्मति से गुरुवार को चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी.

रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अगले चुनावों को लड़ने की मंशा प्रकट नहीं की है. स्थानीय रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वह पांचवीं बार चुनाव लड़ेंगें और देश की कमान संभालेंगे.

2030 तक सत्ता में बने रहने का खुलेगा रास्ता 

चुनाव से पहले ही पुतिन की जीत पक्की मानी जा रही है. इसका कारण यह है कि उन्हें चुनौती देने वाले लोग या तो जेल में बंद हैं या विदेशों में रह रहे हैं.

वहीं, रूस में ज्यादातर स्वतंत्र मीडिया आउटलेट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मार्च 2024 में होने वाले चुनाव पुतिन के 2030 तक रूसी सत्ता में बने रहने की प्रबल संभावना को व्यक्त करती है. 

यूक्रेन के कब्जाए इलाकों में भी होगा मतदान 

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस, यूक्रेन जंग में उलझा हुआ है. यह मतदान उन क्षेत्रों में भी होगा जिसे वह अपना नया क्षेत्र कहता है.

आपको बता दें कि यूक्रेन के कुछ इलाके रूसी सेना के नियंत्रण में आ गए हैं. वहीं यूक्रेन का कहना है कि वह तब तक शांति से नहीं बैठेगा जब तक रूस से वह अपने कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस न ले ले.

रूस में तकरीबन 110 मिलियन लोगों को वोट देने का अधिकार है लेकिन आमतौर पर लगभग  70-80 मिलियन लोग ही मतदान करते हैं. 

स्टालिन के बाद सबसे लंबा शासन 

व्लादिमीर पुतिन साल 1999 में पहली बार रूस के राष्ट्रपति बने थे.

उन्हें बोरिस येल्तसिन ने राष्ट्रपति पद सौंपा था. पुतिन जोसेफ स्टालिन के बाद सबसे लंबे समय तक रूस पर शासन कर चुके हैं.

पुतिन राष्ट्रपति नियुक्त होने के बाद 2000 का राष्ट्रपति चुनाव 53.0% और 2004 का चुनाव 71.3% वोटों के साथ जीता था.