menu-icon
India Daily

जंग के बीच बीजिंग पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन, चीन के BRI समिट में करेंगे शिरकत

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन चीन के महत्वाकांक्षी BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए बीजिंग पहुंचे हैं. इस दौरान वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
जंग के बीच बीजिंग पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन, चीन के BRI समिट में करेंगे शिरकत

Russia-China News: रूस -यूक्रेन युद्ध और इजरायल - हमास की जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीजिंग की यात्रा पक पहुंचे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस मौके पर वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. रूसी राष्ट्रपति मुख्यालय क्रेमलिन ने जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच बुधवार को मुलाकात होगी.


बीआरआई प्रोजेक्ट की वर्षगांठ


पुतिन और जिनपिंग के बीच होने वाली मुलाकात में इजरायल हमास जंग और रूस यूक्रेन युद्ध सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक, पुतिन चीन के महत्वाकांक्षी BRI प्रोजेक्ट की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकरत करेंगे.

130 देशों के प्रतिनिधि ले रहे भाग

जानकारों की मानें तो रूसी राष्ट्रपति की चीन दौरे के मध्य कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है. इस समिट में चीन ने 130 देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया है. इस समिट में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर भी चर्चा हो सकती है.


संकट की गंभीर लकीरें

आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन का दौरा ऐसे समय हो रहा है जब पूरी दुनिया युद्ध के दो धड़ों में बंट चुकी है. डेढ़ साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध और फिर ताजा इजरायल हमास जंग ने पूरी दुनिया के सामने संकट की गंभीर लकीरें खींची हैं. यु्द्ध से भीषण तबाही और लाखों की संख्या में होता विस्थापन वैश्विक संस्थाओं जिन पर शांति और स्थायी विकास का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी है, बुरी तरह से फेल होती नजर आई हैं.

 

 

यह भी पढ़ेंः गाजा के बाद ईरान का नंबर! अमेरिका-इजरायल तैयार, होगा महायुद्ध