US elections: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है. पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए रूस में अधिक प्रतिबंध लगाए थे. उनसे पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस पर इतने प्रतिबंध नहीं लगाए थे. रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (EEZ) में पुतिन से सवाल पूछा गया था कि वे अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर किसे पसंद करते हैं.
इस सवाल के जवाब में राष्ट्रपति पुतिन ने हल्की मुस्कान से कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा, अगर आप मुझसे पहले पूछते तो मैं राष्ट्रपति बाइडेन का नाम लेता लेकिन अब वो रेस से हट गए हैं, उन्होंने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है, तो मैं भी वही करूंगा.'
अमेरिकी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की बात करते हुए पुतिन ने आगे कहा कि वो बहुत खुलकर हंसती हैं. ये दिखाता है कि उनकी जिंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा है. अगर वो सब कुछ ठीक कर रही हैं. तो वो ट्रंप की तरह रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगी. शायद वो इस चीज से बचेंगी.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. दरअसल एक प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे कि वह राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दें.
ICYMI: ‘She laughs so expressively and contagiously, which shows that everything is going well in her life,’ said Putin of Kamala Harris pic.twitter.com/uSCpT8MDx1
— RT (@RT_com) September 5, 2024
बता दें कि अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसके लिए 5 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटिंग के नतीजे 6 जनवरी 2025 को आएंगे. राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस में सीधा मुकाबला है.