menu-icon
India Daily

'सब लोग खड़े हो जाइए...' को भी इग्नोर कर गए जो बाइडेन, चर्च में बैठे रह जाने के बाद फिर उठे सवाल

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में महज 4 महीने से भी कम का समय बचा है. इस चुनाव में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी आमने-सामने है. जो बाइडेन को लेकर मतदाता और डेमोक्रेटिक पार्टी असमंजस की स्थिति में है क्योंकि बाइडेन का स्वास्थ्य अब उनका साथ नहीं दे रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Joe Biden
Courtesy: Social Media

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव की ओर बढ़ रहा है. मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन और रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के बीच है लेकिन बाइडेन को लेकर मतदाता और डेमोक्रेटिक पार्टी असमंजस की स्थिति में है. तमाम कारणों में से एक है बाइडेन की बढ़ती उम्र. हाल ही में पेंसिल्वेनिया में एक अभियान के दौरान जब पादरी ने सभी को खड़ा होने के लिए कहा तो जो बिडेन 25 सेकेंड तक अचेत अवस्था में बैठे रहे. ऐसे में अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है.

दरअसल अमेरिका की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप से हारने के बाद बाइडेन की डेमोक्रिटस पार्टी में उन्हें रेस से हटाने की मांग तेज हो रही है. ऐसे में जो बाइडन को अयोग्य बताकर राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर निकालने की मांग बढ़ रही है. जिसके लिए उनकी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला दिया जा रहा है

 मंच पर ही बैठे रह गए राष्ट्रपति जो बाइडेन

यह घटना हाल ही में फिलोडेल्फिया के चर्च में एक अभियान स्टाप के दौरान हुई है. जब जो बाइडेन माउंट एरी चर्च ऑफ गॉड इन क्राइस्ट पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और बाद में उन्होंने पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग में यूनियन सदस्यों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उसके बाद बाइडेन अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए लेकिन कुछ देर बाद एक अजीब सी घटना हुई जिसके बाद फिर से उनकी आलोचना तेज हो गई है. 

दरअसल जब फिलाडेल्फिया के एक चर्च में जब पादरी ने सभी को खड़े होने के लिए कहा तो लगभग 25 सेकंड तक बाइडेन कुर्सी पर गुमसुम बैठे रहे. 

अमेरिका में 5 नवंबर को होगा राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में महज 4 महीने से भी कम का समय बचा है. इस चुनाव में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी आमने सामने है. उससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में 81 साल के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पार्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

बाइडेन की लोकप्रियता में कमी

27 जून को प्रेसीडेंशियल डिबेट में बाइडेन के कमजोर प्रदर्शन ने पूरी पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ गई है. इस डिबेट के बाद से और उनकी बढ़ती उम्र के कारण हो रहे कुछ अजीब हरकतों के बाद से बाइडेन की लोकप्रियता में भी कमी आई है.