तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी! जापान के एयरपोर्ट पर फटा अमेरिकी बम, सभी उड़ानें रद्द

Bomb Exploded At Japan Airport : ईरान-इजराइल युद्ध के बीच जापान से बड़ी खबर आ रही है.जहां मियाजाकी एयरपोर्ट पर द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम अचानक फट गया. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है .

Credit: x
India Daily Live

World War 2 Era Bomb Exploded At Japan Airport : इस समय पूरी दुनिया में युद्ध का माहौल है.एक तरफ ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है तो दूसरी तरफ यूक्रेन और रूस आपस में लड़ रहे हैं.इसी बीच जापान से एक बड़ी खबर आ रही है.जहां द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम अचानक फट गया .

जापान अभी भी द्वितीय विश्व युद्ध के परमाणु बम (हिरोशिमा या नागासाकी) के प्रभाव से उबर नहीं पाया है.आज दूसरे विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम मियाजाकी एयरपोर्ट पर फट गया.इस विस्फोट के कारण रनवे के पास लगभग 7 मीटर चौड़ा और 1 मीटर गहरा गड्ढा बन गया.धमाके के बाद  करीब 90 फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया गया.साथ ही एयरपोर्ट को पूरी तरह से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया.

अभी तक है दूसरे विश्व युद्ध की दहशत

 

इस हादसे के बाद जापान की लैंड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस धमाके से किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है.आत्मरक्षा बलों और पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला है कि विस्फोट 500 पाउंड वजनी  द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम के कारण हुआ था.लेकिन इससे खतरे की कोई बात नहीं है.धमाका किन कारणों से हुआ इसकी पुस्टि नहीं हुई है.अधिकारी ने कहा कि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.घटना की जांच में पता चला कि ये अमेरिका बम जमीन के नीचे दफनाया गया था.

दरअसल, मियाजाकी एयरपोर्ट जापान के क्यूशू आईलैंड के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति तक एक खास बेस बना हुआ करता था.पहले भी यहां कई बम मिल चुके हैं.79 साल पहले हुए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हवाई हमलों के जरिए कई बम गिराए गए थे, जो आज भी फटते रहते हैं.