menu-icon
India Daily

म्यांमार के बाद अब टोंगा में आया 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में तटवर्ती इलाकों में खतरनाक लहरें उठ सकती हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Tonga earthquake

प्रशांत महासागर में स्थित टोंगा के पास सोमवार तड़के (स्थानीय समय) 7.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद इस द्वीपीय देश के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप टोंगा के मुख्य द्वीप से लगभग 100 किलोमीटर (62 मील) उत्तर-पूर्व में दर्ज किया गया.

सुनामी का खतरा

पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (185 मील) के दायरे में तटवर्ती इलाकों में खतरनाक लहरें उठ सकती हैं. अभी तक किसी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं मिली है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GeoForschungsZentrum) ने बताया कि यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

टोंगा का भौगोलिक परिचय
टोंगा एक पॉलिनेशियाई राष्ट्र है, जिसमें 171 द्वीप शामिल हैं और इसकी आबादी 1 लाख से थोड़ी अधिक है. अधिकांश लोग मुख्य द्वीप टोंगाटापु पर रहते हैं. यह देश ऑस्ट्रेलिया के तट से 3,500 किलोमीटर (2,000 मील) से अधिक दूरी पर स्थित है. टोंगा के ज्यादातर द्वीप सफेद रेतीले समुद्र तटों, प्रवाल भित्तियों और घने उष्णकटिबंधीय जंगलों के लिए जाने जाते हैं.

टोंगाटापु: मुख्य द्वीप की खासियत
मुख्य द्वीप टोंगाटापु लैगून और चूना पत्थर की चट्टानों से घिरा है. यहाँ देश की ग्रामीण राजधानी नुकु'आलोफा स्थित है, साथ ही समुद्र तट रिसॉर्ट्स, बागान और 1200 ईस्वी का ऐतिहासिक कोरल पत्थर का प्रवेश द्वार हा'अमोंगा 'अ माउई भी मौजूद है.

प्राकृतिक आपदा का जोखिम
टोंगा का प्रशांत क्षेत्र में स्थान इसे भूकंप और सुनामी जैसे प्राकृतिक खतरों के प्रति संवेदनशील बनाता है. इस घटना ने एक बार फिर इस क्षेत्र में आपदा तैयारियों की जरूरत को उजागर किया है. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.