Europe Power Cut: यूरोप मेंं पावर कट होने के बाद से ही लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. कई देश जैसे स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस जैसे देशों में इस समय बिजली नहीं है. बिजली न होने के चलते इन देशों में सबकुछ रुक सा गया है. जैसे ट्रेन को संचालन रुक गया है. मोबइल नेटवर्क में भी दिक्कते आ रही हैं. अचानाक यूरोप में अंधेरा क्यों छाया इसके पीछे का सटीक कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार स्पेन के ग्रिड ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका डी एस्पाना (आरईई) के परिचालन प्रमुख एडुआर्डो प्रीतो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्पेन में बिजली बहान होने में 6 से 10 घंटों का समय लगा सकता है. आइए जनते हैं कि आखिर यूरोप के जिन देशों में बिजली कटी है आखिर उन देशों का हाल कैसा है.
बिजली कटौती की वजह से रेलवे के संचालन में दिक्कते पैदा हो रही है. ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमा गई है. स्पेन और पुर्तगाल के कुछ हिस्सों में तो मोबाइल नेटवर्क में भी समस्या आ रही है
बिजली गुल होने से क्या-क्या हुआ?
- बिजली गुल होने से ट्रैफिक लाइट, हवाई अड्डे और मैड्रिड अंडरग्राउंड बाधित हो गए हैं. स्पेनिश ग्रिड ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका बिजली बहाल करने के लिए ऊर्जा कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है.
- स्पेन की रेलवे कंपनी ने AFP को बताया कि बिजली जाने से देशभर में ट्रेनें रुक गईं. वहीं एयरपोर्ट चलाने वाली कंपनी Aena ने कहा कि स्पेन के कई एयरपोर्ट पर "कई घटनाएं" हुईं.
- मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी सोमवार को रोकना पड़ा क्योंकि राजधानी मैड्रिड में बिजली चली गई. 15वें नंबर के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव और उनके
- मोबाइल नेटवर्क भी बंद हो गए थे. मैड्रिड और बार्सिलोना में AFP के रिपोर्टरों ने देखा कि कई लोग सड़कों पर आ गए और मोबाइल नेटवर्क पकड़ने के लिए फोन हवा में उठा रहे थे. इंटरनेट ना होने की वजह से लोग रेडियो के जरिए खबरें सुनने लगे.
- कई ट्रैफिक लाइट बंद हो गईं, जिससे गाड़ियों को धीरे चलना पड़ा ताकि हादसे न हों. मेट्रो और ट्रेनें बंद हो गईं और स्पेन के राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण DGT ने लोगों से सड़कों पर न निकलने की अपील की.
- स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, राज्य की बिजली कंपनी रेड एलेक्ट्रिका के मुख्यालय जा रहे थे ताकि इस आपात स्थिति पर जानकारी ले सकें.
पुर्तगाल में भी बिजली गई
- पुर्तगाल की बिजली कंपनी REN ने AFP को बताया कि पूरे आइबेरियन प्रायद्वीप (स्पेन और पुर्तगाल) और फ्रांस के कुछ हिस्सों में भी बिजली गुल हो गई थी. यह घटना सुबह 11:33 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई.
- पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन, उसके आस-पास और उत्तर-दक्षिण के इलाकों में बिजली का असर पड़ा. पुर्तगाल की एयरलाइन TAP के एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि लिस्बन एयरपोर्ट जनरेटर पर चल रहा है.
- स्पेन के 46 एयरपोर्टों की देखरेख करने वाली AENA ने बताया कि देशभर में फ्लाइट्स में देरी हो रही है.
- पुर्तगाल सरकार ने कहा कि यह समस्या संभवतः देश के बाहर से आई है. एक मंत्री ने कहा, "ऐसा लगता है कि बिजली वितरण नेटवर्क में समस्या हुई, शायद स्पेन में. जांच की जा रही है."