वेटिकन सिटी में रविवार को पोप फ्रांसिस ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के दो सप्ताह बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की. वे व्हीलचेयर पर सेंट पीटर स्क्वायर में आयोजित बीमारों के लिए एक विशेष जयंती मास में शामिल हुए. यह आयोजन उनके स्वास्थ्य में सुधार का प्रतीक बन गया.
पोप का स्वागत और संबोधन
जैसे ही पोप फ्रांसिस को व्हीलचेयर पर वेदी के सामने लाया गया, भीड़ ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया. उन्होंने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया और कहा, "सभी को शुभ रविवार." इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद." उनकी आवाज पहले से कहीं अधिक मजबूत सुनाई दी, जो जेमेली अस्पताल के बाहर 23 मार्च को छुट्टी के दिन उनके संबोधन से अलग थी. उस समय वे पांच सप्ताह तक जानलेवा निमोनिया से जूझने के बाद स्वस्थ होकर लौटे थे.
स्वास्थ्य और प्रेरणा
पोप फ्रांसिस का यह सार्वजनिक रूप से सामने आना उनके अनुयायियों के लिए प्रेरणादायक रहा. लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद भी उनकी सकारात्मक ऊर्जा और श्रद्धालुओं के प्रति स्नेह ने लोगों का दिल जीत लिया. इस विशेष मास का आयोजन बीमारों और कमजोर लोगों के प्रति उनकी संवेदना को दर्शाता है. वेटिकन में मौजूद लोगों ने इसे एक भावनात्मक क्षण बताया.
विश्वभर में चर्चा
इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. पोप का यह कदम न केवल धार्मिक समुदाय के लिए, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और आस्था के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. उनकी यह उपस्थिति वेटिकन के इतिहास में एक यादगार पल बन गई.