Champions Trophy 2025

‘14 करोड़ रुसियों से 50 करोड़ यूरोपीय की रक्षा करें 30 करोड़ अमेरिकी’, लंदन सिक्योरिटी समिट से पहले पोलैंड के PM की गुहार का VIDEO

पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क का यह बयान यह दर्शाता है कि यूरोप को अपनी सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है. अब यह समय है कि वे अपनी ताकत को पहचानें और किसी बाहरी मदद पर निर्भर न रहें. उनका यह बयान वैश्विक सुरक्षा पर एक गंभीर चर्चा का हिस्सा बन चुका है.

X@donaldtusk

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में यूक्रेन में जंग को लेकर बुलाई गई सिक्योरिटी समिट से पहले, पोलैंड के प्रधानमंत्री डॉनल्ड टस्क ने एक बेहद अहम बयान दिया है. इस दौरान उनका कहना था कि, "50 करोड़ यूरोपीय और 30 करोड़ अमेरिकी हमसे गुहार लगा रहे हैं कि 14 करोड़ रूसियों से हमारी रक्षा करो. वह इसलिए नहीं कि हम आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, बल्कि इसलिये क्योंकि हमें अपने आप पर विश्वास नहीं है. हमें अपनी क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ना होगा.

दरअसल, यह बयान वैश्विक सुरक्षा के परिपेक्ष्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर जब रूस के साथ बढ़ते तनाव और यूरोपीय देशों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. टस्क ने यह स्पष्ट किया कि यूरोपीय देशों और अमेरिका ने रूस के खिलाफ सुरक्षा की मदद की अपील की है, लेकिन इसका कारण उनकी आर्थिक स्थिति नहीं है. बल्कि यह इस बात का संकेत है कि वे अपनी सामरिक क्षमता पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.