ब्रिटेन की राजधानी लंदन में यूक्रेन में जंग को लेकर बुलाई गई सिक्योरिटी समिट से पहले, पोलैंड के प्रधानमंत्री डॉनल्ड टस्क ने एक बेहद अहम बयान दिया है. इस दौरान उनका कहना था कि, "50 करोड़ यूरोपीय और 30 करोड़ अमेरिकी हमसे गुहार लगा रहे हैं कि 14 करोड़ रूसियों से हमारी रक्षा करो. वह इसलिए नहीं कि हम आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, बल्कि इसलिये क्योंकि हमें अपने आप पर विश्वास नहीं है. हमें अपनी क्षमता को पहचान कर आगे बढ़ना होगा.
दरअसल, यह बयान वैश्विक सुरक्षा के परिपेक्ष्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर जब रूस के साथ बढ़ते तनाव और यूरोपीय देशों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. टस्क ने यह स्पष्ट किया कि यूरोपीय देशों और अमेरिका ने रूस के खिलाफ सुरक्षा की मदद की अपील की है, लेकिन इसका कारण उनकी आर्थिक स्थिति नहीं है. बल्कि यह इस बात का संकेत है कि वे अपनी सामरिक क्षमता पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.
Polish PM Donald Tusk, speaking before his flight to London for the European Ukraine summit:
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) March 2, 2025
“500 million Europeans are asking 300 million Americans to defend them against 140 million Russians. [...] Europe today lacks the belief that we are truly a global force.” pic.twitter.com/qevKZyyW8Q
यूरोपीय देशों का आत्मनिर्भर बनने का समय
पोलैंड के प्रधानमंत्री डॉनल्ड टस्क ने इस बयान में यह भी कहा कि यूरोपीय देशों को अपनी पूरी सामर्थ्य को पहचानने की जरूरत है. उनका मानना है कि अब समय आ गया है जब यूरोपीय देशों को अपनी सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए स्वयं कदम उठाने चाहिए.
JUST IN: 🇪🇺🇺🇦 European leaders hold emergency meeting with Ukrainian President Zelensky in London. pic.twitter.com/kn3yKXclWN
— BRICS News (@BRICSinfo) March 2, 2025