Polio Case In Gaza: लगभग 11 महीनों से गाजा में चल रही जंग को लेकर खबर सामने आती रहती है. अब बच्चों की हेल्थ के बारे में सोचते हुए ये जंग तीन दिन के लिए रोक दी गई है. इस को लेकर इजरायल और हमास के बीच अस्थायी समझौता हुआ है. दरअसल, कुछ दिन पहले 10 महीने के एक बच्चे के लकवाग्रस्त (paralyzed) होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद अब पूरे गाजा में 10 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी. इस दौरान इजरायल और हमास के बीच कोई जंग नहीं होंगे.
पिछले 25 साल में पहली बार गाजा में पोलियो का मामला सामने आया है. संगठन के वरिष्ठ अधिकारी रिक पीपरकोर्न ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के जरिए लगभग 640000 बच्चों पोलियो वैक्सीन देने का लक्ष्य है. यह अभियान रविवार से शुरू होगा. तीन दिन अलग-अलग फेज में बच्चों को वैक्सीन दिए जाएंगे. पहले फेज में मध्य हिस्से में, दूसरे फेज में दक्षिणी और तीसरा उत्तरी भागों में अभियान होगा. तीनों दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.
अगस्त महीने के शुरुआत में 10 महीने का बच्चा पोलियो ग्रस्त पाया गया. कहा जा रहा है कि उसका एक पैर पर लकवा मार गया था. जब गाजा के अस्पताल में टेस्ट किए गए तो 6 में पोलियो की पुष्टि हुई थी. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जंग में गाजा में मरने वालों की संख्या 40000 ज्यादा हो चुकी है.
पोलियो का पहला मामला सामने आने के बाद टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. यह 25 साल बाद पोलियो का पहला मामला है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को अस्पतालों में 89 लोगों के शव मिले हैं. जिसमें से 26 लोगों की मौत इजरायल की बमबारी के दौरान हुई थी.