POK में उग्र हुआ आंदोलन तो पाकिस्तानी सेना ने चला दी लाठियां, शहबाज के बयान से मचा सियासी घमासान
Pakistan News: POK में महंगाई को लेकर आंदोलन चौथे दिन और अधिक उग्र हो गया है. सड़कों के साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सेवा बाधित है. सुरक्षा बलों पर अधिक बल प्रयोग के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक सियासी बयान सामने आया है.
Pakistan News: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी POK में महंगाई को लेकर लगातार उग्र आंदोलन हो रहा है. आज (13 मई) इस आंदोलन का चौथा दिन है जहां पर पाकिस्तानी सेना शांति बहाल कर पाने में नाकाम रही है. इस दौरान पीओके के कई शहरों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीओके में ये आंदोलन इतना हिंसक नहीं होता अगर वहां पर पाकिस्तानी सेना ने बल का प्रयोग नहीं किया होता, हालांकि बल प्रयोग के चलते यह आंदोलन ज्यादा उग्र हो गया है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के एक बयान से सियासी घमासान मच गया है.
बल प्रयोग से उग्र हुआ आंदोलन
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार POK में प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर सेना ने अधिक बल का प्रयोग किया है. इसी कारण प्रदर्शन और अधिक उग्र हो गया है. बताया जा रहा है कि महंगाई के खिलाफ लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रदर्शन को खत्म करने के लिए सेना ने बल का प्रयोग किया. निहत्थे लोगों के ऊपर आंसू गैस के गोले दागे गए और गोलियां चलाई गईं. इससे लोगों में और अधिक आक्रोश बढ़ गया और झड़प होने लगीं.
प्रधानमंत्री का सियासी बयान
खराब हालात के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक सियासी बयान दिया है जिसकी अब चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा 'मैं आजाद जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर चिंतित हूं. लेकिन, अराजकता और असहमति की स्थितियों में कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सेना के रेंजरों को तैनात किया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक से बात की है. उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के पदाधिकारियों को भी एक्शन कमेटी के सदस्यों से बात करने के निर्देश दिए हैं.
हिंसक हुआ आंदोलन
POK में हो रहे आंदोलन के हिंसक होने से स्थिति बिगड़ गई है. झड़पों के कारण वहां एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. इसके साथ ही 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं. कई शहरों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं इस प्रदर्शन के कारण कई सड़कों पर ट्रैवल भी बैन कर दिया गया है.
आपोक बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 4 दिन से महंगाई को लेकर आंदोलन चल रहा है. इस बीच उसे शांत करने के लिए कई प्रयास हो रहे है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष शहबाज सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है जिससे देश में सियासत गरमाई हुई है.