Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif Video: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को एक सार्वजनिक सभा के दौरान एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को पीछे छोड़ने में सफल नहीं हो पाया, तो "मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं." यह बयान शहबाज शरीफ ने डेरे घाजी खान में एक बड़ी सभा के दौरान दिया, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. अपने इस बयान के साथ उन्होंने यह भी वादा किया कि वह पाकिस्तान को वर्तमान समस्याओं से उबारकर उसे एक महान राष्ट्र बनाएंगे.
शरीफ ने अपने बयान में कहा, “अगर हम भारत को नहीं पीछे छोड़ पाए, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं. हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे बढ़ेंगे.” उनके इस आत्मविश्वास से भरे बयान ने सभी को चौंका दिया.
सामने आया Video
प्रधानमंत्री शरीफ ने इस दौरान पाकिस्तान के भविष्य को लेकर अपनी उम्मीदें जताई. उन्होंने कहा कि वह देश को समृद्धि की ओर मार्गदर्शन करेंगे और पाकिस्तान का भविष्य बहुत उज्जवल है.
If I don't defeat #India, my name is not Shehbaz Sharif," says PM Shehbaz, pledging to outpace regional rivals like India in development. Speaking in Dera Ghazi Khan, he emphasized the need for unprecedented federal-provincial collaboration to steer Pakistan towards progress.… pic.twitter.com/nQudEuLH2K
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) February 22, 2025
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के आर्थिक भविष्य पर भी जोर दिया. उनका कहना था कि उनकी सरकार पाकिस्तान को एक स्वावलंबी अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि उनके शासन के दौरान मुद्रास्फीति 40 प्रतिशत से घटकर 2 प्रतिशत तक आ गई है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
शरीफ के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी जोरदार प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न की. पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं. कुछ यूजर्स ने इस बयान को मजाकिया रूप में लिया, तो कुछ ने इसे सराहा.
एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, "आज दवाई नहीं ली, मानसिक संतुलन खो दिया." वहीं, एक और यूजर ने मजाक में कहा, "अब हमें उनका नया नाम सोचना पड़ेगा."
कुछ लोगों ने उनके आत्मविश्वास को सराहा और कहा कि जीवन में ऐसे ही विश्वास की आवश्यकता होती है. वहीं कुछ और ने इसे एक मजाक कहा और सुझाव दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी के बजाय 'क्लाउन ओलंपिक्स' का आयोजन करे, जो तुरंत हिट हो सकता है.