menu-icon
India Daily

क्वॉड समिट में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, आखिरी बार बन रहा ये खास मौका

PM Modi to Visit USA: 21 सितंबर को अमेरिका के डेलवेयर में होने वाली क्वॉड बैठक में पीएम मोदी हिस्सा लेने पहुंचेंगे. यह क्वॉड गठबंधन के सभी मौजूदा नेताओं की एक साथ अंतिम बैठक है, क्योंकि जो बाइडेन और जापान के फुमियो किशिदा दोनों ही पद छोड़ रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Prime Minister Modi with US President Joe Biden

PM Modi to Visit USA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेंगे, जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद संभालने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी. मोदी द्वारा पिछले दो महीनों में यूक्रेन और रूस का दौरा करने के कुछ दिनों बाद अमेरिका की यह यात्रा हो रही है.

आखिरी बार साथ नजर आएंगे मौजूदा नेता

प्रधानमंत्री 21 सितंबर को विलमिंगटन में क्वॉड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो डेलावेयर में निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृह नगर है. यह क्वॉड गठबंधन के सभी मौजूदा नेताओं की एक साथ अंतिम बैठक है, क्योंकि बाइडेन और जापान के फुमियो किशिदा दोनों ही पद छोड़ रहे हैं. 

बाइडेन ने हाल ही में घोषणा की कि वह व्हाइट हाउस में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. किशिदा ने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने की अपनी योजना भी स्पष्ट कर दी. प्रधानमंत्री के रूप में अपने 11वें वर्ष में मोदी चारों में से एक वरिष्ठ नेता रहे हैं. यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत 2025 में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

क्वॉड सम्मेलन के 20 साल होंगे पूरे

डेलावेयर शिखर सम्मेलन क्वॉड गठबंधन के गठन के 20 साल पूरे होने का प्रतीक होगा. बाइडेन के पास विलमिंगटन में एक घर है और सीनेटर के रूप में अपने दिनों के दौरान वे एमट्रैक से वाशिंगटन आते-जाते थे.

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका ने शिखर सम्मेलन के लिए शुरुआत में कैलिफ़ोर्निया में सनीलैंड्स एस्टेट की खोज की थी. 2013 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के नवनियुक्त राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी की थी. 

चीनी नेता ने "प्रमुख-देश संबंधों का एक नया मॉडल" प्रस्तावित किया था जिसके तहत वाशिंगटन डीसी और बीजिंग दोनों किसी भी संघर्ष या टकराव पर सहमत नहीं होंगे.

अमेरिका में बिजी रहेंगे पीएम

डेलावेयर में क्वॉड शिखर सम्मेलन के बाद, पीएम मोदी 22-23 सितंबर को भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे. प्रधानमंत्री 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में 16,000 सीटों वाले नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम में 'मोदी और अमेरिका की प्रगति साथ-साथ' नामक एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

हालांकि, पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित नहीं करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 सितंबर को भारत की ओर से संबोधित करेंगे. मोदी की अमेरिका यात्रा राष्ट्रपति चुनाव से कुछ महीने पहले हो रही है, जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस से है.