menu-icon
India Daily

PM मोदी का सऊदी अरब में 'ऐ वतन' गाने के साथ स्वागत, वीडियो देखकर इंडियन होने पर गर्व करेंगे

PM Modi welcomed in Saudi Arabia with the song Ae Watan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को जेद्दा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां एक अरबी गायक ने भारतीय गीत ‘ऐ वतन’ गाना गाकर

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Modi welcomed in Saudi Arabia with the song Ae Watan watch Video
Courtesy: Social Media

PM Modi welcomed in Saudi Arabia with the song Ae Watan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचे, तो स्वागत का नजारा दिल छू लेने वाला था. एक सऊदी गायक ने भारतीय देशभक्ति गीत ‘ऐ वतन...’ गाकर उनका स्वागत किया. यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि यह भारत और सऊदी अरब के गहरे संबंधों का प्रतीक भी था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस हो रहा है.

लड़ाकू विमानों ने दिया आसमान में सलामी

PM मोदी के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 लड़ाकू विमानों ने सुरक्षा दी. यह विशेष सम्मान दोनों देशों के रक्षा संबंधों में बढ़ते भरोसे और सहयोग को दर्शाता है. पीएम मोदी ने इस सम्मान को खास बताया और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को "मेरा भाई" कहकर संबोधित किया.

21 तोपों की सलामी के साथ हुआ स्वागत

जैसे ही पीएम मोदी जेद्दा में उतरे, उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. यह एक परंपरागत और उच्च स्तर का सम्मान है, जो सिर्फ खास मेहमानों को ही दिया जाता है. यह सम्मान यह भी दर्शाता है कि सऊदी अरब भारत के साथ अपने रिश्तों को कितनी गंभीरता से लेता है.

द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को 'स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल' की दूसरी बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे. यह परिषद 2019 में पीएम मोदी की पिछली यात्रा के दौरान स्थापित की गई थी, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है.

छह बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर की तैयारी

इस अहम दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह महत्वपूर्ण समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. ये समझौते व्यापार, निवेश, रक्षा, और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करेंगे.

प्रवासी भारतीयों से भी करेंगे मुलाकात

बुधवार को पीएम मोदी एक भारतीय श्रमिकों की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और वहां काम कर रहे भारतीयों से संवाद करेंगे. इसके अलावा वे सऊदी अरब में रहने वाली भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. यहां करीब 27 लाख भारतीय रहते हैं, जो भारत और सऊदी अरब के बीच एक सजीव सेतु की तरह काम करते हैं.