menu-icon
India Daily

'PM मोदी टफ नेगोशिएटर...', द्विपक्षीय बातचीत के दौरान बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों नेता जल्द ही व्यापार में असमानताओं पर चर्चा शुरू करेंगे, साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतर आर्थिक सहयोग का भी वादा किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi US Visit
Courtesy: Photo-Social Media

पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका का राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. नों नेता करीब ढाई घंटे तक साथ रहे. इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया से बात की. एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मुझसे कहीं अधिक टफ नेगोशिएटर हैं और वह मुझसे कहीं बेहतर नेगोशिएटर हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों नेता जल्द ही व्यापार में असमानताओं पर चर्चा शुरू करेंगे, साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतर आर्थिक सहयोग का भी वादा किया. ट्रम्प द्वारा पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इन टैरिफ का असर अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक भारत पर भी पड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि उनका देश भारत के लिए "अद्भुत व्यापार सौदे" करने जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की, "हमने इतिहास के सबसे महान व्यापार मार्गों में से एक के निर्माण में मदद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई है. यह भारत से इजरायल, इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा, जो हमारे साझेदारों को सड़कों, रेलमार्गों और समुद्री केबलों से जोड़ेगा. यह एक बड़ी उपलब्धि है."

दोनों देश के बीच महत्वपूर्ण समझौते

अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि दोनों देश ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंच गए हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन जाएगा. हम तेल, गैस और LNG की बिक्री के साथ घाटे के अंतर को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए हमने एक अहम समझौते पर दस्तखत किया है.

आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए

व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा, एक बात जिसकी मैं गहराई से सराहना करता हूं और जो मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से सीखी है, वह यह है कि वह राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखते हैं. उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं. उन्होंने कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा के दूसरी तरफ से पैदा होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए.