menu-icon
India Daily

इजरायल से आया PM मोदी के दोस्त का फोन, जान लें किन मुद्दों पर हुई बात

PM Modi And Netanyahu Phone Call: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर वार्ता हुई है. इस बातचीत में पीएम मोदी ने उनसे वेस्ट एशिया में तनाव कम करने का आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने बंधकों की शीघ्र रिहाई वाली बात भी दोहराई. बेंजामिन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए पीएम मोदी को फोन किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 PM Modi And Netanyahu
Courtesy: Social Media

PM Modi And Netanyahu Phone Call: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए पश्चिम एशिया में तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया.  मोदी ने सभी बंधकों की तत्काल रिहाई और मानवीय सहायता जारी रखने की बात दोहराई. एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने बताया कि नेतन्याहू ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं. 

मोदी ने कहा कि हमने पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.  तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया. सभी बंधकों की तत्काल रिहाई, युद्ध विराम और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर अपना आह्वान दोहराया. 

 

बंधकों की रिहाई की मांग 

यह बातचीत इजरायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत की मांग है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए. युद्ध विराम की घोषणा की जाए और प्रभावित पक्षों को मानवीय सहायता जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया. 

पश्चिम एशिया का तनाव

चूंकि पश्चिम एशिया में तनाव वैश्विक स्थिरता को प्रभावित कर रहा है. ऐसे भारत का रुख अंतरराष्ट्रीय मामलों में रचनात्मक भूमिका निभाने की उसकी प्रतिबद्धता को पुष्टि करता है.  हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल हमास को उखाड़ फेंकने से पहले गाजा में अपना अभियान रोकेगा या नहीं. 

यहूदी लोगों ने उठाई आवाज

भारत और इजरायल के बीच घनिष्ठ संबंध मुख्य रूप से इसलिए हैं क्योंकि दोनों देशों के मुख्य सामाजिक समूहों, हिंदुओं और यहूदियों को अपनी धार्मिक पहचान के कारण उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है.  हाल के दिनों में, सोशल मीडिया पर कई यहूदी लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई है.