menu-icon
India Daily

PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब में PM मोदी ने दिखाई डिप्लोमेसी की ताकत, क्राउन प्रिंस को बताया दोस्त

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब को 'एक भरोसेमंद दोस्त और रणनीतिक साथी' कहा, और 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति को उजागर किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi Saudi Arabia visit
Courtesy: Social Media

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं और इस दौरे से पहले उन्होंने अरब न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में सऊदी अरब को 'एक भरोसेमंद दोस्त और रणनीतिक सहयोगी' बताया. यह यात्रा उनके लिए तीसरी सऊदी यात्रा है, और इसे भारत-सऊदी रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक अहम क़दम माना जा रहा है.

रणनीतिक साझेदारी परिषद बनी मजबूत रिश्तों की नींव

बता दें कि पीएम मोदी ने 2019 में स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद को एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा, ''हमारी साझेदारी में असीम संभावनाएं हैं. अनसर्टेंटी से भरी दुनिया में हमारा रिश्ता स्थिरता का स्तंभ है.'' उन्होंने आगे कहा, ''हमारा संबंध कोई नया नहीं है, यह सदियों पुराने सभ्यतागत रिश्तों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर आधारित है.''

क्राउन प्रिंस बिन सलमान की तारीफ

वहीं पीएम मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, ''हर बार जब मैं उनसे मिला हूं, तो महामहिम ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी है. उनकी इनसाइट और फोरेसाइट वास्तव में प्रेरणादायक है.'' उन्होंने विजन 2030 के तहत हो रहे सामाजिक और आर्थिक बदलावों की खुलकर तारीफ की.

व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही मजबूती

प्रधानमंत्री ने बताया कि ऊर्जा, कृषि और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है, जबकि हरित हाइड्रोजन और तकनीक जैसे नए क्षेत्रों में भी साझेदारी आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ''सऊदी अरब भारत का एक अहम ऊर्जा साझेदार है और भारत खाद्य सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है.''

भविष्य की साझेदारी के लिए निवेश पर जोर

इसके अलावा, मोदी ने बताया कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर काम कर रहे हैं और भारत-जीसीसी मुक्त व्यापार समझौते से रिश्तों को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा, ''भारतीय कंपनियां सऊदी अरब में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और विज़न 2030 को साकार करने में योगदान दे रही हैं.''