menu-icon
India Daily

ब्रिक्स बिजनेस इवेंट में बोले पीएम मोदी- भारत बहुत जल्द बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी

दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
ब्रिक्स बिजनेस इवेंट में बोले पीएम मोदी- भारत बहुत जल्द बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी


नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने  गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. भारत जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा. अपने संबोधन में उन्होंने बताया भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है.हमारा पास 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं.


भारत में निवेश का न्यौता
3 मिनट के मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन के मामले में अव्वल देशों में से एक है. ब्रिक्स देशों को अर्थव्यवस्था को लेकर साथ देना होगा. भारत बहुत जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा. उस दौरान भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बन चुका होगा. भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ऐतिहासिक सुधार किए हैं. मैं ब्रिक्स देशों के निवेशकों को भारत में निवेश करने का न्यौता देता हू.


चीनी राष्ट्रपति नहीं हुए शामिल 
बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में मोदी के साथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट भी मौजूद थे. इस इवेंट की सबसे खास बात यह रही कि इसमें चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग शामिल नहीं हुए.चीनी राष्ट्रपति की गैर- मौजूदगी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी हैं.

एयरपोर्ट पर डिप्टी प्रेसिडेंट ने किया स्वागत 
मंगलवार दोपहर को पीएम मोदी जोहान्सबर्ग पहुंचे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया. पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए साउथ अफ्रीका के डिप्टी प्रेसिडेंट पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल वाटरक्लूफ पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत के लिए साउथ अफ्रीका का ट्रेडिशनल डांस भी किया गया. भारतीय पीएम ने इस मौके पर एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय लोगों से भी मुलाकात की.

यह भी पढ़ेंः भारत स्पेस सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी लेकिन कैसा है पाकिस्तानी अंतरिक्ष एजेंसी का हाल, जानिए