menu-icon
India Daily

मोदीमय हुआ मॉस्को, भारतीय PM को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 

PM Modi In Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस और भारत के संबंधों को मजबूत करने और आसाधारण स्तर तक पहुंचाने के लिए रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा गया है. पीएम मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pm Modi
Courtesy: Social Media

PM Modi In Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार के दिन रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान  ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया है. पीएम  मोदी को मिला यह सम्मान इस बात का जीता-जागता प्रमाण है कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने और रणनीतिक साझेदारी विकसित करने में अहम योगदान दिया है. पीएम मोदी ने इसके लिए राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह सम्मान भारत और रूस के बीच दशकों पुरानी दोस्ती का प्रतीक है. 

पीएम मोदी ने कहा कि पुतिन के नेतृत्व में बीते 25 सालों में भारत और रूस के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं. पीएम ने इस दौरान भारत और रूस के लोगों के लिए बेहतर भविष्य के लिए बात की. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के संबंधों को मजबूत करना होगा. 

दोनों देशों की मजबूत हो रही साझेदारी 

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत और रूस की साझेदारी महत्वपूर्ण है. हमारा मानना है कि शांति और स्थिरता के प्रयास जारी रहने चाहिए. हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. पुतिन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने दोनों देशों के बीच सामरिक संबंधों की जो नींव रखी थी वह गुजरते समय के साथ मजबूत होती जा रही है. 

ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल के बारे में जानें

रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल मूल रूप से उत्कृष्ट नागरिक और सैन्य योग्यता और देश की असाधारण सेवा प्रदान करने के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के प्रतीक चिन्ह के रूप में एक ब्लू सैश, सेंट एंड्रयू के क्रॉस वाला एक बैज और सीने पर पहने जाना वाला एक स्टार शामिल होता है. 1917 में रूसी क्रांति के बाद इस पुरस्कार को देना बंद कर दिया गया था लेकिन सोवियत काल के बाद इसे फिर से आरंभ कर दिया गया था.साल 2019 में इस सम्मान को प्रधानमंत्री मोदी को देने की घोषणा की गई थी.