PM Modi Sri Lanka Visit: PM मोदी के स्वागत में श्रीलंका ने बिछाया रेड कार्पेट
PM Modi In Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री मोदी का शनिवार को स्वतंत्रता चौक पर भव्य स्वागत हुआ, जहां श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

PM Modi In Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम जब श्रीलंका के कोलंबो पहुंचे, तो वहां का नजारा कुछ अलग ही था. भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां श्रीलंका के पांच शीर्ष मंत्रियों ने खुद मौजूद रहकर उनका स्वागत किया. विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर जैसे प्रमुख चेहरों की मौजूदगी ने भारत-श्रीलंका रिश्तों की गहराई को दर्शाया.
स्वतंत्रता चौक पर पहली बार ऐसा स्वागत
शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी को कोलंबो के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता चौक पर एक औपचारिक समारोह के साथ सम्मानित किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने खुद उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि श्रीलंका ने पहली बार किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति को इस स्थान पर ऐसा सम्मान दिया है. यह कदम भारत-श्रीलंका के बीच बढ़ते भरोसे और सहयोग की मिसाल बन गया.
रणनीतिक साझेदारियों पर टिकी हैं निगाहें
वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरे के दौरान भारत और श्रीलंका करीब 10 अहम समझौतों की घोषणा कर सकते हैं. इन समझौतों में रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटल क्षेत्र में साझेदारियां शामिल हैं, जो आने वाले वक्त में दोनों देशों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं.
Also Read
- PM Modi Sri Lanka Visit: PM मोदी बने श्रीलंका के 'सर्वोच्च पुरस्कार' के हकदार, बोले- 'यह सभी भारतीयों का सम्मान'
- PM Modi Thailand Visit: थाई किंग को बुद्ध प्रतिमा, रानी को रेशमी शॉल... थाईलैंड दौरे पर PM मोदी ने दिए ये खास गिफ्ट
- सुनामी से कोविड-19 तक, जापान की आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने की शॉकिंग भविष्यवाणियां; पहले भी सच हो चुकी हैं बातें