PM Modi In Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम जब श्रीलंका के कोलंबो पहुंचे, तो वहां का नजारा कुछ अलग ही था. भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां श्रीलंका के पांच शीर्ष मंत्रियों ने खुद मौजूद रहकर उनका स्वागत किया. विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर जैसे प्रमुख चेहरों की मौजूदगी ने भारत-श्रीलंका रिश्तों की गहराई को दर्शाया.
स्वतंत्रता चौक पर पहली बार ऐसा स्वागत
शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी को कोलंबो के प्रतिष्ठित स्वतंत्रता चौक पर एक औपचारिक समारोह के साथ सम्मानित किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने खुद उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि श्रीलंका ने पहली बार किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति को इस स्थान पर ऐसा सम्मान दिया है. यह कदम भारत-श्रीलंका के बीच बढ़ते भरोसे और सहयोग की मिसाल बन गया.
#WATCH | PM Narendra Modi received a ceremonial welcome in Colombo during his three-day visit to Sri Lanka, which began yesterday.
— ANI (@ANI) April 5, 2025
PM Modi received by Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake at the Independence Square.
(Source - ANI/DD) pic.twitter.com/6voTSyacf8
पीएम मोदी ने जताया आभार
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ''कोलंबो पहुंच गया हूं. हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूं. श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है.''
Landed in Colombo. Grateful to the ministers and dignitaries who welcomed me at the airport. Looking forward to the programmes in Sri Lanka. pic.twitter.com/RYm5q1VhZk
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
रणनीतिक साझेदारियों पर टिकी हैं निगाहें
वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरे के दौरान भारत और श्रीलंका करीब 10 अहम समझौतों की घोषणा कर सकते हैं. इन समझौतों में रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटल क्षेत्र में साझेदारियां शामिल हैं, जो आने वाले वक्त में दोनों देशों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं.