PM Modi On Savarkar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले शहर में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस शहर के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि यही वह स्थान है जहां सावरकर ने ब्रिटिश गिरफ्तारी से बचने के लिए साहसिक प्रयास किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मार्सिले पहुंचा हूं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर का महत्वपूर्ण स्थान है. यहीं पर महान सावरकर ने भागने का साहसिक प्रयास किया था.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के नागरिकों और उन समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने सावरकर की गिरफ्तारी के विरोध में आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा, "वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी."
मार्सिले पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा, ‘‘यह यात्रा भारत और फ्रांस के रिश्तों को और मजबूत करेगी.’’ सावरकर ने 1910 में ब्रिटिशों की हिरासत से भागने का साहसिक प्रयास किया था, जब उन्हें भारत लाया जा रहा था. हालांकि, वे फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा पकड़े गए और ब्रिटिशों के हवाले कर दिए गए थे. इसके बाद उन्हें अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की सेल्युलर जेल में आजीवन कारावास की सजा दी गई.
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मिलकर भारत के नए जनरल कॉमर्स एम्बेसी का उद्घाटन किया और दोनों विश्व युद्धों के शहीद भारतीय सैनिकों की याद में माजरग्यूज वॉर सीमेंट्री का दौरा किया.