menu-icon
India Daily

COP-28 में इजरायली राष्ट्रपति हर्जोग से बोले PM मोदी-  'भारत का स्टैंड बिल्कुल क्लियर, बनाए जाएं दो देश' 

Cop-28 Climate Summit: दुबई में क्लाइमेट समिट में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति हर्जोग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गाजा में मानवीय मदद और भारत के फिलिस्तीनी मसले पर टू-स्टेट सॉल्यूशन स्टैंड की पैरवी की.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Dubai

हाइलाइट्स

  • विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
  • यूएन चीफ ने की तत्काल युद्धविराम की वकालत 

Cop-28 Climate Summit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में कॉन्फेंस ऑफ पार्टीज यानी COP-28 के इतर इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की है. हमास के साथ जंग के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेता आमने-सामने मिले. प्रधानमंत्री मोदी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो राज्य के फार्मूले पर जोर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सीजफायर का तो उल्लेख नहीं किया लेकिन गाजा को लगातार मानवीय मदद देने की वकालत की है. 

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान 

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के दौरान हमास के हमले पर दुख जताया. इसके अलावा उन्होंने हमास द्वारा बंधकों की रिहाई जैसै कदम का स्वागत भी किया. सीजफायर के समापन के बाद गाजा में फिर से टैंक गरज रहे हैं और लोग मर रहे हैं. जंग शुरू होने के बाद से लेकर अब तर गाजा में 15000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इसमें हजारों की संख्या में बच्चे शामिल हैं. 


यूएन चीफ ने की तत्काल युद्धविराम की वकालत 

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस भी कॉप-28 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने इजरायल पर तत्काल गाजा में सीजफायर लाने की बात कही है. इजरायली दूतावास ने अपने ट्वीट में कहा कि पीएम ने अपनी मुलाकात के दौरान हमास के हमलों में मारे गए इजरायली लोगों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं. आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीत सात दिनों के लिए सीजफायर लागू किया गया था. जिसमें हमास ने दर्जनों बंधकों को रिहा किया और इजरायल ने अपनी जेलों में बंद फिलिस्तनी कैदियों को रिहा किया. 

वैश्विक संस्थाओं में सुधार की बात 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से वार्ता की. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने क्लाइमेट एक्शन, क्लाइमेंट फाइनेंसिंग, तकनीक और बहुपक्षीय शासन और वैश्विक संस्थाओं में सुधार को लेकर बात की. दोनों के बीच ग्लोबल साउथ की चिंताओं को लेकर चिंताओं और विचारों पर भी बातचीत की.