menu-icon
India Daily

कुवैत में भारतीय प्रवासियों से मिले पीएम मोदी, कह दी दिल की बात, जमकर लगे 'भारत माता की जय' के नारे 

कुवैत सिटी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत जाने में आपको 4 घंटे लगते हैं. लेकिन भारत से किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
pm Modi
Courtesy: x

PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अपने दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने कहा कि कुवैत में भारतीय समुदाय ने भारतीयता की जो पहचान बनाई है, वह गर्व का विषय है. ऐसा लग रहा है कि मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के कैनवास में भारतीयता का अहम रंग भरा गया है और वह इस यात्रा में सिर्फ मिलने नहीं, बल्कि भारतीयों की उपलब्धियों का जश्न मनाने आए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कुवैत में कई भारतीय पेशेवर कार्य कर रहे हैं, जैसे शिक्षक, आर्किटेक्ट और अन्य विशेषज्ञ जो कुवैत के विकास में योगदान दे रहे हैं. कुवैत सरकार और नागरिक भी भारतीयों की मेहनत और ईमानदारी की कद्र करते हैं. पीएम मोदी के भाषण के दौरान जमकर 'भारत माता की जय' और मोदी.. मोदी.. के नारे लगते रहे.

भारत और कुवैत के मजबूत संबंध

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुवैत और भारत के बीच व्यापारिक संबंध बहुत मजबूत हैं, विशेषकर गुजरात और मुंबई से कुवैत के व्यापारिक रिश्ते. इसके अलावा, भारत और कुवैत के नागरिकों ने आपसी संकटों में एक-दूसरे की मदद की है, जैसे कोरोना महामारी के दौरान कुवैत ने भारत को लिक्विड ऑक्सीजन दी और भारत ने कुवैत को वैक्सीनेशन और मेडिकल टीम भेजी.

आने वाले समय में भारत बनेगा प्रमुख शक्ति

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत आने वाले दशकों में विश्व की प्रमुख शक्ति बनेगा. उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कौशल कैपिटल बनने की क्षमता है और हम वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए अपने युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं. 

भारत के गावों में डिजिटल तकनीक

आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और मोबाइल उत्पादन में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. साथ ही, उन्होंने डिजिटल इंडिया की दिशा में हुए सुधारों का जिक्र किया, जहां अब छोटे-छोटे गांवों में भी डिजिटल तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है.

भारत पूरी दुनिया को मानता है परिवार

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के लोगों को भारत के बढ़ते प्रभाव का आह्वान किया और कहा कि भारत पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है. उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक चिकित्सा, योग और श्रीअन्न वैश्विक कल्याण के लिए अहम बने हैं. 

कुवैत के लोगों से भारत आने की अपील

उन्होंने आगे बताया कि 2025 में प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. अंत में, पीएम मोदी ने कुवैत और भारत के बीच ऐतिहासिक रिश्तों का जिक्र किया और कुवैती नागरिकों को भारत आने के लिए प्रेरित किया.