पोलैंड दौरे पर निकले पीएम मोदी, दोनों देशों के बीच संबंधों को मिलेगी मजबूती?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड दौरे के लिए निकल गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पोलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं. भारत और पोलैंड के बीच लम्बे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं तथा दोनों देशों ने 1954 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पोलैंड के लिए रवाना हुए. यह चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पोलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं. अपने प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने पोलैंड को मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार बताया तथा कहा कि वह वहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, पोलैंड की मेरी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हमारे राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ है. पोलैंड मध्य यूरोप में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है. लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता हमारे संबंधों को और मजबूत बनाती है.
भारत और पोलैंड के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध
भारत और पोलैंड के बीच लम्बे समय से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं तथा दोनों देशों ने 1954 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. वारसॉ स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, दोनों देश उपनिवेशवाद, साम्राज्यवाद और नस्लवाद के विरुद्ध अपने वैचारिक रुख में एकजुट हैं. भारत और पोलैंड के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जामनगर और कोल्हापुर के महाराजाओं ने हजारों पोलिश शरणार्थियों को शरण दी थी.1940 के दशक में नवानगर (वर्तमान में गुजरात में जामनगर के नाम से जाना जाता है) के जाम साहब दिग्विजय ने युद्ध से बचकर आए 1,000 से ज़्यादा पोलिश शरणार्थियों को स्वीकार किया, जिनमें ज़्यादातर बच्चे थे.
पोलैंड में भी एक छोटा सा भारतीय समुदाय रहता है. द संडे गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय देश में लगभग 10,000 से 15,000 भारतीय आईटी, वित्त, व्यापार और शैक्षणिक संस्थानों में काम करते हैं. मोदी 1979 में मोरारजी देसाई के बाद पोलैंड की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. देसाई से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1955 में और उसके बाद इंदिरा गांधी 1967 में पोलैंड की यात्रा पर गयी थीं.
ट्रेन से यूक्रेन की यात्रा
पोलैंड से पीएम मोदी यूक्रेन जाएंगे. पीएम मोदी 23 अगस्त को लग्जरी 'ट्रेन फोर्स वन' से यूक्रेन जाएंगे , जिस पर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन जैसे वैश्विक नेता यात्रा कर चुके हैं. पीएम मोदी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात और बातचीत करेंगे.