menu-icon
India Daily

PM मोदी मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय, अब तक मिले 21 इंटरनेशल अवार्ड

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से नवाजा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
PM Modi honored with Mauritius highest
Courtesy: X

Port Louis: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से नवाजा.

नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयासों के चलते इस सम्मान से नवाजा जा रहा है. PM मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हैं. 

पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर द्वीपीय देश की यात्रा पर हैं

बता दें पीएम मोदी इस समय मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम के निमंत्रण पर इस द्वीपीय देश की यात्रा पर हैं. इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड जारी करने की घोषणा की. यह निर्णय मॉरीशस के साथ अपने प्रवासी समुदाय और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

ओसीआई कार्ड सामुदायिक कार्यक्रम

ओसीआई कार्ड सामुदायिक कार्यक्रम की शुरुआत में सौंपे गए, जिसमें मॉरीशस कैबिनेट के सदस्यों सहित 3,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया. घोषणा के बाद रामगुलाम ने कहा, "यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सुखद आश्चर्य का पल है." मार्च 2024 में भारत ने भारतीय वंश के मॉरीशस के नागरिकों के लिए OCI कार्ड पात्रता बढ़ा दी थी, जिसका सात पीढ़ियों तक पता लगाया जा सकता है. देश में 22,188 भारतीय नागरिक और 13,198 OCI कार्ड धारक हैं.