menu-icon
India Daily

गोंड पेंटिंग, बिदरी सुराही से लेकर नगालैंड शॉल तक.... PM मोदी ने BRICS नेताओं को दिया ये गिफ्ट

BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कई नेताओं के साथ बैठक की. पीएम के अपने विदेश दौरे के समापन के दौरान ब्रिक्स नेताओं को उपहार भेंट की है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
गोंड पेंटिंग, बिदरी सुराही से लेकर नगालैंड शॉल तक.... PM मोदी ने BRICS नेताओं को दिया ये गिफ्ट

नई दिल्ली: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कई नेताओं के साथ बैठक की. पीएम के अपने विदेश दौरे के समापन के दौरान ब्रिक्स नेताओं को उपहार भेंट की है.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को बिदरी सुराही
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को पीएम मोदी ने तेलंगाना की बिदरी कृति 'सुराही' की जोड़ी भेंट की है. बिड्रिवेज़ 500 साल पुरानी फ़ारसी भाषा का एक विशुद्ध भारतीय आविष्कार है, जो विशेष रूप से बीदर के लिए है. बिड्रिवेज़ को जस्ता, तांबे और अन्य अलौह धातुओं के मिश्र धातु के साथ ढाला जाता है

दक्षिण अफ्रीका की प्रथम महिला त्सेपो मोत्सेपे को नागालैंड शॉल
दक्षिण अफ्रीका की प्रथम महिला त्सेपो मोत्सेपे को पीएम मोदी ने उपहार के रूप में नागालैंड शॉल दिया. इस शॉल को नागालैंड राज्य की जनजातियों द्वारा सदियों से बुना जाता है. यह शॉल अपने जीवंत रंगों, जटिल डिजाइनों और पारंपरिक बुनाई तकनीकों के उपयोग के लिए जानी जाती हैं.

ब्राजील के राष्ट्रपति को गोंड पेंटिंग
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की गोंड पेंटिंग भेंट की है. गोंड पेंटिंग सबसे प्रशंसित जनजातीय कला रूपों में से एक है. गोंड शब्द द्रविड़ अभिव्यक्ति कोंड से आया है जिसका अर्थ हरा पहाड़ है.

ये भी पढ़ें: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में यूपी के पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी की होगी रिहाई, कोर्ट ने बची हुई सजा को किया माफ

15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी को लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने अफ्रीकी संघ को शामिल करने के बारे में जी20 के नेताओं को एक पत्र लिखा था. हमने इसे जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में दृढ़ता से प्रस्तावित किया है. उन्होंने कहा कि अगर यह सब होता है तो इसे शायद जी21 बनना चाहिए.

पीएम ने ब्रिक्स सम्मेलन में लिया हिस्सा
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा कि ब्रिक्स देश और शिखर सम्मेलन में मौजूद सभी मित्र राष्ट्र बहुध्रुवीय दुनिया को मजबूत बनाने में योगदान दे सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई के नेताओं और लोगों को ब्रिक्स की पूर्ण सदस्यता के लिए बधाई दी और कहा कि भारत ने हमेशा संगठन के विस्तार का समर्थन किया है. पीएम ने आगे कहा कि भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है। भारत का हमेशा मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar: मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया किसकी कृपा से चांद पर पहुंचा चंद्रयान-3...देखें VIDEO