PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे माजारग्वेज कब्रिस्तान, भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मारसेई शहर के ऐतिहासिक माजारग्वेज युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और पहले विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

Pinterest

PM Modi FranceVisit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस के मारसेई शहर स्थित ऐतिहासिक माजारग्वेज युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

भारतीय सैनिकों के बलिदान को किया याद  

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर भारतीय सेना के वीर जवानों की अटूट बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने तिरंगे की थीम वाली पुष्पमाला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता. से दुनिया में भारत की गौरवशाली पहचान बनाई है.

ऐतिहासिक युद्ध कब्रिस्तान का महत्व  

माजारग्वेज युद्ध कब्रिस्तान प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए हजारों सैनिकों की स्मृति को संजोए हुए है. इस कब्रिस्तान में कई भारतीय जवानों के स्मारक भी बने हुए हैं, जो उनके बलिदान की गवाही देते हैं. भारत और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक संबंधों की यह एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है.

भारत-फ्रांस संबंधों में नई मजबूती  

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के इस संयुक्त दौरे को भारत और फ्रांस के मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है. दोनों देशों ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे रक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूती मिलेगी. 

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल भारतीय सैनिकों के बलिदान को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था, बल्कि इससे भारत-फ्रांस संबंधों को भी नया आयाम मिला है. इस श्रद्धांजलि समारोह ने भारतीय जवानों के अद्वितीय योगदान को फिर से विश्व पटल पर स्थापित कर दिया है.