menu-icon
India Daily

व्हाइट हाउस जाएंगे पीएम मोदी या भारत आएंगे ट्रंप, चर्चा हुई तेज..., क्या हैं इसके मायने

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत के दौरे पर आ सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए व्हाइट हाउस विचार कर रहा है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Modi Trump
Courtesy: x

US News: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. अपने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद भारत और चीन की यात्रा करने का विचार कर रहे हैं. उनके करीबी सूत्रों से जानकारी मिली है कि ट्रंप ने भारत यात्रा की संभावना पर अपने सलाहकारों से बातचीत की है. इस यात्रा की योजना अप्रैल के शुरुआत में या इस साल के अंत तक हो सकती है. इसके अतिरिक्त, व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बैठक के लिए आमंत्रित करने पर भी विचार किया जा रहा है.

ट्रंप का चीन के साथ संबंधों को सुधारने का भी इरादा है. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. अब, राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए चीन की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को सामान्य बनाने के लिए उठाया जा सकता है.

शी जिनपिंग ने दी बधाई

ट्रंप अपने शपथ ग्रहण समारोह में अपनी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरोन के साथ विशेष विमान से वाशिंगटन डीसी के डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. इसी दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी.

शी जिनपिंग ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों को लेकर हम दोनों आपसी संवाद को बहुत महत्व देते हैं और उम्मीद करते हैं कि ट्रंप के नए कार्यकाल में दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की शुरुआत होगी.

ट्रंप की यात्रा हो सकती महत्वपूर्ण

इस प्रकार, डोनाल्ड ट्रंप का भारत और चीन की यात्रा पर विचार अमेरिका के वैश्विक कूटनीतिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण हो सकता है. यह यात्रा उनके प्रशासन के पहले महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदमों में से एक हो सकती है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के साथ संबंधों में सुधार लाना है.