menu-icon
India Daily

‘MAGA+MIGA=MEGA बनाएंगे मोदी-ट्रंप…’ आखिर क्या है दोनों देशों का प्लान

PM Modi And Donald Trump MEGA Partnership: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की आधिकारिक दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘MIGA’ (Make India Great Again) का जिक्र किया, जिसे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लोकप्रिय स्लोगन ‘MAGA’ (Make America Great Again) का भारतीय वर्जन बताया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi And Donald Trump MEGA Partnership

PM Modi And Donald Trump MEGA Partnership: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की आधिकारिक दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘MIGA’ (Make India Great Again) का जिक्र किया, जिसे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लोकप्रिय स्लोगन ‘MAGA’ (Make America Great Again) का भारतीय वर्जन बताया. उन्होंने कहा कि MIGA और MAGA मिलकर एक ‘MEGA’ साझेदारी बनाएंगे.

MIGA और MAGA मिलकर बनाएंगे एक मजबूत साझेदारी: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर MAGA की बात करते हैं. भारत में, हम ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसे अमेरिकी संदर्भ में MIGA कहा जा सकता है और भारत-अमेरिका मिलकर समृद्धि के लिए एक MEGA साझेदारी बना रहे हैं!”

विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहा है भारत: 

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग MAGA – Make America Great Again से भलीभांति परिचित हैं, और भारत के लोग भी ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत और अमेरिका के बीच बढ़ता सहयोग दोनों देशों के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से काफी मददगार साबित होगा. 

भारत-अमेरिका साझेदारी होगी और मजबूत:

प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी को भारत-अमेरिका के बीच बढ़ती कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. दोनों देश पहले से ही रक्षा, व्यापार और तकनीक के क्षेत्र में नजदीकी सहयोग कर रहे हैं और MIGA-MAGA के जरिए इस संबंध को और मजबूत करने की दिशा में संकेत दिए गए हैं.