menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: जंग के बीच पीएम मोदी और नेतन्याहू की फोन पर चर्चा, इन मुद्दों पर हुई बात 

Israel Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर वार्ता की है. दोनों नेताओं के बीच इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर बात की गई है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Modi

हाइलाइट्स

  • पीएमओ ऑफिस ने जारी किया बयान
  • सात अक्टूबर से शुरू हुआ था युद्ध 

Israel Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर वार्ता की है. दोनों नेताओं के बीच इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर बात की गई है. इसके अलावा समुद्री सुरक्षा पर भी दोनों ही ओर से साझा चिंताओं को व्यक्त किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद और कूटनीति के माध्यम से सभी बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता मुहैया कराने पर चर्चा की है. पीएम मोदी ने सीजफायर पर खासा जोर दिया है. 

पीएमओ ऑफिस ने जारी किया बयान 

पीएमओ की ओर से जारी हुए बयान के मुताबिक, बेंजामिन ने पीएम मोदी से टेलीफोन पर वार्ता की है. बेंजामिन ने इजरायल और हमास जंग के ताजा हालातों के बारे में उन्हें अवगत कराया. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात और उसकी सुरक्षा के संबंध में आ रही चिंताओं पर भी वार्ता की. पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने प्रभावित लोगों के लिए मानवीय सहायता की अपनी अपील को फिर से दोहराया. दोनों नेताओं ने आपसी संपर्क में बने रहने पर भी सहमति जताई है. 


इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. एक्स पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ जारी संघर्ष विराम को लेकर आदान-प्रदान किया. 

 


सात अक्टूबर से शुरू हुआ था युद्ध 

आपको बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल के ऊपर हमला कर दिया था. तब से इजरायल गाजा में लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है. उसके हमलों में अब तक लगभग 20,000 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. वहीं इस जंग के कारण लगभग 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. इस संघर्ष में इजरायल को अमेरिका की ओर से लगातार समर्थन मिल रहा है.