चंद्रयान, डिजिटल ट्रांजेक्शन, स्टार्टअप इकोसिस्टम... मॉस्को में भारतीयों से क्या-क्या बोले PM मोदी

PM Modi to Indians in Moscow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मैं आप सभी का यहां आने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं यहां अकेला नहीं आया हूं, मैं बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.

BJP Twitter Handle

PM Modi to Indians in Moscow: आज 9 जुलाई है, आज के ही दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी. उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा, तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा. पीएम मोदी ने ये बातें मॉस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ये बहुत सुखद है कि तीसरी बार सरकार में आने के बाद भारतीय समुदाय से मेरा पहला कम्यूनिकेशन यहां मॉस्को में आपके साथ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है. सरकार एक लक्ष्य है, तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना. आप सब जानते हैं कि आज का भारत जो लक्ष्य ठान लेता है, वो पूरा करके ही रहता है.

पीएम मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपने भी हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में भारत की विजय को सेलिब्रेट किया होगा. वर्ल्ड कप को जीतने की असली स्टोरी, जीत की यात्रा भी है. आज का युवा और आज का युवा भारत आखिरी बॉल और आखिरी पल तक हार नहीं मानता है. विजय उन्हीं के चरण चूमती है, जो हार मानने को तैयार नहीं होते हैं. 

उन्होंने कहा कि सफलता पाने की दिशा में पहला कदम है आत्मविश्वास और आत्म-विश्वास. 2014 से पहले हम निराशा की गहराइयों में थे. लेकिन आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और यही हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पूंजी है. चुनाव के दौरान मैं कहता था कि बीते 10 सालों में भारत ने जो विकास किया है, वो तो सिर्फ एक ट्रेलर है. आने वाले 10 साल और भी FAST GROWTH के होने वाले हैं. भारत की नई गति, दुनिया के विकास का नया अध्याय लिखेगी.

रूस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने जमकर सराहा

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि ग्लोबल समृद्धि को नई ऊर्जा देने के लिए भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. उन्होंने रूस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि 
यहां मौजूद आप सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को नई ऊंचाई दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आपने अपनी मेहनत और ईमानदारी से रूस के समाज में अपना योगदान दिया है. रूस शब्द सुनते ही...हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है... भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त.

रूस में सर्दी के मौसम में टेम्प्रेचर कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए... भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है. उन्होंने कहा कि ये रिश्ता MUTUAL TRUST और MUTUAL RESPECT की मज़बूत नींव पर बना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती के लिए मैं विशेष रूप से अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन की लीडरशीप की भी सराहना करूंगा. उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय तक इस पार्टनरशिप को मज़बूती देने के लिए शानदार काम किया है. बीते 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों मैं हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं.