PM Modi to Indians in Moscow: आज 9 जुलाई है, आज के ही दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले मैंने भारत के पीएम पद की शपथ ली थी. उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे टर्म में मैं तीन गुनी ताकत से काम करूंगा, तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा. पीएम मोदी ने ये बातें मॉस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ये बहुत सुखद है कि तीसरी बार सरकार में आने के बाद भारतीय समुदाय से मेरा पहला कम्यूनिकेशन यहां मॉस्को में आपके साथ हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है. सरकार एक लक्ष्य है, तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाना. सरकार का लक्ष्य है, तीसरे टर्म में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना. आप सब जानते हैं कि आज का भारत जो लक्ष्य ठान लेता है, वो पूरा करके ही रहता है.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "...Today when India builds the world's tallest railway bridge, world's tallest statue, the world says, India is changing and how is India changing because India trusts the support of its 140 crore citizens, trusts the… pic.twitter.com/Book00KsUN
— ANI (@ANI) July 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत वो देश है, जो चंद्रयान को चंद्रमा पर वहां पहुंचाता है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका. आज भारत वो देश है, जो डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे रिलायबल मॉडल दुनिया को दे रहा है. आज भारत वो देश है, जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. उन्होंने कहा कि 2014 में देश में बस कुछ सौ स्टार्टअप थे, आज इनकी संख्या लाखों में है.
उन्होंने कहा कि आज भारत वो देश है, जो रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट फ़ाइल कर रहा है, रिसर्च पेपर पब्लिश कर रहा है. यही मेरे देश के युवाओं की शक्ति है। पिछले 10 वर्षों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है. दुनिया के लोग जब भारत आते हैं, तो कहते हैं कि 'भारत बदल रहा है.' भारत का कायाकल्प, भारत का नव-निर्माण वो साफ-साफ देख पा रहे हैं.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "The world is surprised to see the pace of development that the country has achieved in the last 10 years. When people from the world come to India, they say 'Bharat badal raha hai'. They are clearly able to see the… pic.twitter.com/Ka4q6or4v5
— ANI (@ANI) July 9, 2024
भारत बदल रहा है, क्योंकि... भारत अपने 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है. 140 करोड़ भारतीय अब विकसित देश बनने का सपना देख रहे हैं. आज 140 करोड़ भारतीय हर क्षेत्र में सबसे आगे निकलने की तैयारी में जुटे रहते हैं. आप सभी ने देखा है, हम अपनी अर्थव्यवस्था को सिर्फ कोविड संकट से ही बाहर निकालकर ही नहीं लाए, बल्कि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे मजबूत इकोनॉमी में से एक बना दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी करने में केवल एक दशक लगा. भारत को 40,000 किलोमीटर से अधिक रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण करने में केवल एक दशक लगा. इससे दुनिया को हमारे देश की क्षमता का एहसास होता है...इससे दुनिया को विश्वास होता है कि 'भारत बदल रहा है.
भारत में ये बदलाव सिर्फ सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर का ही नहीं है, बल्कि ये बदलाव देश के हर नागरिक के, हर नौजवान के आत्मविश्वास में भी दिख रहा है. 2014 से पहले हम निराशा की गर्त में डूब चुके थे. लेकिन आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says "Today's India makes sure it achieves the target it sets. Today, India is the country that takes Chandrayaan to the part of the moon where no other country in the world could reach. Today, India is the country that is… pic.twitter.com/2m9nUPQPo6
— ANI (@ANI) July 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपने भी हाल ही में T20 वर्ल्ड कप में भारत की विजय को सेलिब्रेट किया होगा. वर्ल्ड कप को जीतने की असली स्टोरी, जीत की यात्रा भी है. आज का युवा और आज का युवा भारत आखिरी बॉल और आखिरी पल तक हार नहीं मानता है. विजय उन्हीं के चरण चूमती है, जो हार मानने को तैयार नहीं होते हैं.
उन्होंने कहा कि सफलता पाने की दिशा में पहला कदम है आत्मविश्वास और आत्म-विश्वास. 2014 से पहले हम निराशा की गहराइयों में थे. लेकिन आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और यही हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पूंजी है. चुनाव के दौरान मैं कहता था कि बीते 10 सालों में भारत ने जो विकास किया है, वो तो सिर्फ एक ट्रेलर है. आने वाले 10 साल और भी FAST GROWTH के होने वाले हैं. भारत की नई गति, दुनिया के विकास का नया अध्याय लिखेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि ग्लोबल समृद्धि को नई ऊर्जा देने के लिए भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. उन्होंने रूस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि
यहां मौजूद आप सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को नई ऊंचाई दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपने अपनी मेहनत और ईमानदारी से रूस के समाज में अपना योगदान दिया है. रूस शब्द सुनते ही...हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है... भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त.
रूस में सर्दी के मौसम में टेम्प्रेचर कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए... भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है. उन्होंने कहा कि ये रिश्ता MUTUAL TRUST और MUTUAL RESPECT की मज़बूत नींव पर बना है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती के लिए मैं विशेष रूप से अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन की लीडरशीप की भी सराहना करूंगा. उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय तक इस पार्टनरशिप को मज़बूती देने के लिए शानदार काम किया है. बीते 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों मैं हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं.