menu-icon
India Daily

डिज्नीलैंड में छुट्टियां मनाने गई प्लस साइज इंफ्लुएंसर के बट्स को घूरते रहे लोग, भाई से चुपचाप करवाई रिकॉर्डिंग, सामने आया वीडियो

27 साल की पनामा निवासी ग्रेसी ने बताया कि यह यात्रा उनके परिवार और करीबियों के साथ एक मजेदार दिन के लिए थी, लेकिन उनकी 55 इंच की कर्वी फिगर पर लोगों की नजरें टिक गईं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PLUS-SIZE fashion influencer Gracie Bon nightmare trip to Disneyland video viral

प्लस-साइज़ फैशन इन्फ्लुएंसर ग्रेसी बोन ने अपनी डिज्नीलैंड यात्रा को एक बुरे सपने के रूप में बयान किया है, जहां उन्हें लोगों की घूरती नजरों और वीडियो रिकॉर्डिंग का सामना करना पड़ा. 27 साल की पनामा निवासी ग्रेसी ने बताया कि यह यात्रा उनके परिवार और करीबियों के साथ एक मजेदार दिन के लिए थी, लेकिन उनकी 55 इंच की कर्वी फिगर पर लोगों की नजरें टिक गईं.

बोन की चालाकी, भाई से करवाई लोगों की रिकॉर्डिंग

ग्रेसी ने लोगों को सबक सिखाने का प्रण लिया. ग्रेसी ने अपने भाई के चश्मे में छिपे कैमसे से उन लोगों की रिकॉर्डिंग करवा ली जो उनके नितंबों को घूर रहे थे. उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया, जिसे 51 लाख से ज्यादा बार देखा गया.

शरीर देखकर चौंक रहे थे लोग

ग्रेसी ने हैरानी जताई कि लोग उनके शरीर को देखकर चौंक रहे थे. ग्रेसी से कहा, "यह अमेरिका है, जहां करीब 40% लोग प्लस-साइज़ हैं, फिर भी मुझे ऐसा देखा गया जैसे मैं कोई अजूबा हूं." बॉडी पॉज़िटिविटी को बढ़ावा देने वाली ग्रेसी ने भेदभाव पर नाराजगी जताई और कहा, "क्या लोग चाहते हैं कि मैं खुद को छोटा कर लूं ताकि एम्यूज़मेंट पार्क जा सकूं? मैं एक दिन में पतली नहीं हो सकती. यह 2025 है, लोगों को समझना चाहिए कि हर कोई एक जैसा नहीं होता, और यह ठीक है."

लोगों ने किए कमेंट


उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दिन का आनंद लिया. ग्रेसी ने मजाक में कहा, "स्लिंकी डॉग राइड के लिए मुझे दो सीटें चाहिए थीं, मतलब दोगुना मज़ा." हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाया. एक ने लिखा, "आप अटेंशन के लिए ऐसा कर रही हैं," तो किसी ने कहा, "आपका शरीर प्राकृतिक नहीं, बल्कि संशोधित है, इसलिए लोग घूरते हैं." ग्रेसी पर पहले भी ब्रेस्ट इम्प्लांट, लिप इंजेक्शन और बॉटॉक्स जैसे कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन उन्होंने चेहरे पर सर्जरी से इनकार किया है. यह घटना न केवल उनकी व्यक्तिगत आपबीती को दर्शाती है, बल्कि समाज में बॉडी शेमिंग और स्वीकार्यता के मुद्दों को भी उजागर करती है.