menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: "Pls...गाजा को बचा लें", इजरायली अटैक के बीच UN कर्मचारी ने की मदद की अपील

Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग के बीच राहत और बचाव कार्य में लगी यूएन की एक टीम ने मदद की गुहार लगाई है. उसने कहा है कि गाजा के हालात बेहद बुरे हो चुके हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: "Pls...गाजा को बचा लें",  इजरायली अटैक के बीच UN कर्मचारी ने की मदद की अपील

Israel Hamas War: इजरायल की सेना की ओर से हो रही जवाबी कार्रवाई में लोगों में अपनी जान बचाने की होड़ मच गई है. इस बीच फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद कर रही UN की एओक टीम ने एक वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगाई है. इस वीडियो में उन्होंने जंग के बीच फंसे उनके स्टाफ की समस्याओं के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग में यूएन के कम से कम 12 कर्मियों की जान चली गई है.

कमर्चारियों ने भेजा मैसेज

फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA)  ने एक्स पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो क्लिप में यूएन ने अपने कर्मी हेलेन के वॉट्सऐप मैसेज को दिखाया गया है. इसमें कहा गया है कि हम लोगों में से कोई भी ठीक नहीं है. चारों ओर बमबारी की गई है. 10 से ज्यादा लोगों के शव बिखरे पड़े हैं. हम मरने वाले हैं. इस पर यूएनआरडब्ल्यूए (UNRWA)  ने वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा कि कृपया हमारी मदद करें, गाजा पट्टी के हालात बहुत बुरे हैं.

विस्थापित की जरूरत पूरी हों, इतने संसाधन नहीं 


वहीं एक अन्य वीडियो में UNRWA की कर्मचारी राव्या हलास ने गाजा की भयावह  स्थिति को साझा किया है. राव्या ने बताया कि इन फिलिस्तीनी शरणार्थियों में डायबिटीज रोगी, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह विस्थापित हुए लोगों को जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती हैं. UNRWA ने एक्स पर कहा कि गाजा गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है. हमारे सहयोगी राव्या ने बताया है कि वहां से भाग रहे लोगों के सामने भोजन, पानी और दवा की सख्त जरूरत है.

4 लाख से ज्यादा लोगों का हो चुका विस्थापन


UNRWA ने बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक 4, 23,000 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. उनमें से 2,70,000 से अधिक लोगों ने UNRWA के आश्रयों में पनाह ली है. यूएन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गाजा 50,000 गर्भवती महिलाओं का घर है और वे जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हो रहे हैं. इस जंग की वजह से दोनों तरफ से हजारों लोगों की जान जा चुकी है. 

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास ने इजरायल पर पूरी तैयारी के साथ किया हमला, लड़ाकों के शवों से बरामद हो रहे कोडेड दस्तावेज