यूएई के रास अल खैमाह तट के पास प्लेन क्रैश, 2 की मौत, एक दिन में तीसरा विमान हादसा

संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में जजीरा एविएशन क्लब का एक हल्का विमान रास अल खैमाह अमीरात के तट पर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में पायलट और उसके साथी पायलट की मौत हो गई.

दुनियाभर में विमान हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में जजीरा एविएशन क्लब का एक हल्का विमान रास अल खैमाह अमीरात के तट पर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में पायलट और उसके साथी पायलट की मौत हो गई.

जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने कहा कि उसके वायु दुर्घटना जांच अनुभाग को घटना के बारे में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें संकेत दिया गया है कि कार्य दल और संबंधित प्राधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए हैं. जीसीएए ने दोनों पीड़ितों के परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 की मौत

इससे पहले दक्षिण कोरिया में हुए एक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई थी. लैंडिंग के दौरान 15 साल पुराना बोइंग 737-800 जेट आग के गोले में तब्दील हो गया. यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौटा था. हादसे में मारे गए 177 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जिनमें से केवल 88 लोगों के शवों की पहचान हो सकी है. मरने वालों में से ज्यादातर लोग दक्षिण कोरिया के थे जबकि दो यात्री थाइलैंड के थे.

कनाडा में भी विमान हादसा
दक्षिण कोरिया के अलावा कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर भी एक और विमान हादसा हुआ, जब एक विमान रनवे  पर फिसल गया. इसके बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई. हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और चालक दल समेत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.