menu-icon
India Daily

कैलिफोर्निया में बील्डिंग के छत से टकराया प्लेन, 2 लोगों की मौत, 18 घायल

विमान एक बील्डिंग की छत से टकरा गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. हादसे के समय विमान में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल की टीम ने आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Plane crashes into roof of building in California
Courtesy: Social Media

अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में एक भयानक विमान दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. यह घटना गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन में हुई. पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी है और घटनास्थल पर तत्काल कार्रवाई की गई. 

फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स के अनुसार, दुर्घटना के बाद विमान एक इमारत की छत से टकरा गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. हादसे के समय विमान में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल की टीम ने आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया.  इसके साथ ही, अधिकारियों ने आस-पास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली करवा लिया ताकि किसी अन्य जानमाल की क्षति से बचा जा सके.

दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू

इस दुर्घटना के कारण घायल हुए 18 व्यक्तियों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस ने फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. मृतकों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है और जांच में यह भी शामिल है कि विमान किस कारण से इमारत से टकराया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, हादसाग्रस्त विमान सिंगल इंजन वैन का आरवी-10 था, जो चार सीटों वाला छोटा मॉडल है.

हादसे का वीडियो 

विमान हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि विमान तेजी से छत से टकराता है, जिससे जोरदार धमाका होता और आग लग जाता है. वहां से काला धुआं निकलते दिखता है. इस घटना के बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.