menu-icon
India Daily

ब्राजील में दुकानों से टकराकर प्लेन क्रैश, सभी यात्रियों की मौत की आशंका, सामने आया खौफनाक वीडियो

ब्राजील के दक्षिणी हिस्से में स्थित पर्यटक शहर ग्रामोडो में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 यात्री सवार थे. अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. विमान की दुर्घटना ने शहर में शोक की लहर दौड़ा दी है और बचाव कार्य जारी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Plane crashes in Brazil and falls on top of shops fear of death of all passengers horrifying video s

ब्राजील के दक्षिणी हिस्से में स्थित पर्यटक शहर ग्रामोडो में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 यात्री सवार थे. अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. विमान की दुर्घटना ने शहर में शोक की लहर दौड़ा दी है और बचाव कार्य जारी है.

15 लोगों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

रिपोर्टों के मुताबिक, यह विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया, फिर एक घर की दूसरी मंजिल पर गिरे और अंत में एक फर्नीचर की दुकान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के मलबे ने पास स्थित एक होटल को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना के बाद आग लगने से शहर के अस्पताल में 15 लोगों को भर्ती कराया गया, जिनमें अधिकांश लोग धुएं से प्रभावित हुए थे.

ग्रामोडो के गवर्नर एदुआर्डो लीते ने सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए कहा, “हम इस दुखद विमान दुर्घटना पर राज्य सुरक्षा बलों के साथ काम कर रहे हैं. हम घटना स्थल पर सभी बचाव कर्मियों को भेज चुके हैं. हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का घेराव करना और घायल व्यक्तियों को उपचार देना है.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान में सवार लोग बच नहीं पाए हैं.

प्रमुख पर्यटन स्थल है ग्रामोडो
ग्रामोडो, ब्राजील के रियो ग्रांडे डू सुल राज्य का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी सुंदरता और मौसम के लिए जाना जाता है. यह शहर सालभर पर्यटकों से भरा रहता है, लेकिन खासकर क्रिसमस के समय यह और भी अधिक व्यस्त हो जाता है. इस साल भी शहर में क्रिसमस के आयोजन और सजावट की तैयारियाँ चल रही थीं, जब यह हादसा हुआ. ग्रामोडो पहले भी प्राकृतिक आपदाओं से जूझ चुका है. इस साल की शुरुआत में, राज्य में अभूतपूर्व बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और आर्थिक रूप से भी राज्य को गंभीर नुकसान हुआ था.

दुखद घटना के बाद की स्थिति
इस दुर्घटना के बाद, राहत कार्य जारी है, और स्थानीय अधिकारियों ने क्षेत्र को सुरक्षित करने और प्रभावितों को तत्काल सहायता देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. हालांकि, विमान दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान को लेकर किसी आधिकारिक आंकड़े की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन घटना के तुरंत बाद मिली जानकारी में यात्रियों के मृतक होने की संभावना जताई जा रही है. यह हादसा न केवल ग्रामोडो बल्कि पूरे ब्राजील में शोक की लहर लेकर आया है, खासकर जब यह क्रिसमस के पहले ही हुआ, जब लोग उत्सव की तैयारी कर रहे थे.