menu-icon
India Daily

एयर शो के दौरान विमान की क्रैश लैंडिंग, पायलट गंभीर रूप से घायल; सामने आया हादसे का वीडियो

विमान हवा में एक चक्कर लगाने के बाद टारमैक पर जा गिरा. विमान एक एरोबैटिक युद्धाभ्यास कर रहा था और जमीन से टकरा गया. पायलट की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
plane crashed during air show in Australia pilot seriously injured Video of the accident surfaced

ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय एयरशो के दौरान एक पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जब उसका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा शुक्रवार, 28 मार्च को मेलबर्न के दक्षिण-पश्चिम में एवलॉन में शो के पहले पब्लिक डे पर हुआ. ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC) ने यह जानकारी दी.

कैसे हुआ हादसा

एबीसी और न्यूज.कॉम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखा कि विमान हवा में एक चक्कर लगाने के बाद शाम 5:15 बजे स्थानीय समय पर टारमैक पर जा गिरा. एम्बुलेंस विक्टोरिया के प्रवक्ता ने एबीसी को बताया कि विमान में अकेले मौजूद पायलट को गंभीर चोटें आईं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, पायलट को ऊपरी और निचले शरीर में चोटों के कारण मेलबर्न के द अल्फ्रेड अस्पताल में हेलीकॉप्टर से ले जाया गया. माना जा रहा है कि विमान पॉल बेनेट एरोबैटिक्स टीम का हिस्सा था.

एयरशो का बयान
एवलॉन ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय एयरशो के बयान में कहा गया, "आज दोपहर एक एकल एरोबैटिक प्रदर्शन विमान के साथ एक घटना हुई. विमान एक एरोबैटिक युद्धाभ्यास कर रहा था और जमीन से टकरा गया. पायलट की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है." बयान में आगे कहा गया, "यह घटना दर्शकों से काफी दूर हुई, और किसी भी आम नागरिक को चोट नहीं पहुंची."

जांच और अगले कदम
एयरशो ने दिन की गतिविधियां समाप्त कर दीं, ताकि ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो की जांच टीम को साइट तक पूरी पहुंच मिल सके. बयान में कहा गया, "हम कल सुबह एयरशो को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, जो आज शाम की पुष्टि पर निर्भर करेगा. हमारी संवेदनाएं पायलट, उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथ हैं."

प्रत्यक्षदर्शियों की प्रतिक्रिया
20 वर्षीय छात्र पायलट ताज कूपर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, "हमने कई विमानन हादसे देखे हैं... और हमने आपस में कहा कि उम्मीद है वह बच जाए, लेकिन यह बहुत जोरदार क्रैश लैंडिंग थी." जब पायलट के जीवित होने की पुष्टि हुई, तो भीड़ ने तालियां बजाईं. दर्शक ज्योफ क्रेन ने एबीसी से कहा, "चार विमान उड़ रहे थे, एक नीचे था. यह भयानक था. कमेंट्री में बताया गया कि चारों पायलट एक परिवार के हैं."